रिटायर IRS अधिकारी को मृत दिखाकर बेच दी जमीन, राजस्व अधिकारी समेत 4 की बढ़ी मुश्किल; कैसे हुआ जमाबंदी में 'खेल'?
भारतीय राजस्व सेवा के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां उनके भाई ने साजिश कर उनकी जमीन को बेच दिया और अन्य लोगों के नाम पर जमाबंदी करा ली। उनके भाई घनश्याम शरण ने उनकी जमीन को भोला साह और राजकुमार साह के नाम पर बेच दिया और राजस्व अधिकारियों को मिलाकर उन्हें मृत दिखाकर जमाबंदी करा ली।
भाई ने साजिश कर बेच दी जमीन
भूमि की किस्म और वर्गीकरण को लेकर चार सदस्यीय कमेटी गठित
वहीं, एक अन्य मामले में साहेबगंज -मानिकपुर फोरलेन निर्माण को लेकर सरैया के विशुनपुर में भूमि की किस्म और वर्गीकरण निर्धारण को लेकर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। समाहर्ता ने अपर समाहर्ता नेतृत्व में कमेटी गठित करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है।
कमेटी में अपर समाहर्ता के साथ एसडीओ पश्चिमी, भू-अर्जन पदाधिकारी और डीसीएलआर पश्चिमी भी शामिल हैं। विदित हो कि साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन 139 डब्ल्यू का निर्माण कार्य चल रहा है।इसे लेकर भूमि अधिग्रहण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। सरैया में पिछले दिनों शिविर लगाकर रैयतों को मुआवजा का भी भुगतान किया गया था। यह भी पढ़ें-जमीन सर्वे में बड़ी चूक! पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को भूमिहार की जगह बता दिया यादव, महकमे में हड़कंप
स्वघोषणा पत्र जमा करने में आई तेजी, अबतक करीब 38 लाख रैयतों ने किया जमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।