Move to Jagran APP

बेतिया में तेज रफ्तार वाहन ने स्‍कूली छात्रों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत-तीन की हालत गंभीर; चालक फरार

पश्चिमी चंपारण के बेतिया में शुक्रवार दोपहर को एक तेज रफ्तार वाहन ने स्‍कूली बच्‍चों को रौंद डाला जिसमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन छात्रों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना मोतिहारी मुख्य मार्ग में मछली लोक के पास शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है।

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 18 Aug 2023 04:33 PM (IST)
Hero Image
बेतिया में तेज रफ्तार वाहन ने स्‍कूली छात्रों को रौंदा। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, बेतिया: बेतिया तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्‍कूली बच्‍चों को रौंद डाला, जिसमें तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक साइकिल सवार समेत तीन छात्रों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना बेतिया-मोतिहारी के मुख्य मार्ग में मछली लोक के पास शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है। सभी छात्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदारी के हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई, जिसने बच्‍चों को रौंद डाला। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने घायल छात्रों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि स्कॉर्पियो मोतिहारी की ओर जा रही था। इसी दौरान यह घटना हुई। ठोकर मारने के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल से घर लौटने के बाद प्लैटिना बाइक पर सवार होकर पांच छात्र सब्जी खरीदने पिपरा चौक पर जा रहे थे। इसी दौरान बेतिया से मोतिहारी की ओर जा रहे स्कॉर्पियो ने साइड लेने के दौरान बाइक में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही तीन छात्रों की मौत हो गई।

 सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाई। मृत छात्रों में पोखरभिंडा निवासी सुदर्शन राम के दो व कंचन राम का एक पुत्र है। सभी छात्र पोखारभिंडा के रहने वाले बताए गए हैं। घटना की सूचना पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।