Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर फायरिंग का बिहार कनेक्शन आया सामने, हुए कई खुलासे; परिवार से पूछताछ जारी
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब दोनों बदमाशों का बिहार कनेक्शन सामने आ रहा है। दोनों पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों आरोपियों के परिवार से पूछताछ कर रही है। कई बातें सामने आ रही हैं। दोनों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था।
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज/ गौनाहा (पश्चिम चंपारण)। Bihar News: मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गुजरात के भुज से गिरफ्तार दोनों आरोपित जिले के गौनाहा थाने के मसही गांव के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद गौनाहा थाने की पुलिस मसही से आरोपितों के स्वजन को पूछताछ के लिए थाने लाई। पूछताछ कर उन्हें घर भेज दिया।
पुलिस ने परिवार से भी की पूछताछ (Salman Khan House Firing)
आरोपितों की गांव के ही एक अन्य युवक से भी फोन पर बात हुई थी। पुलिस ने उसके स्वजन से भी पूछताछ की। बेतिया के एसपी अमरकेश डी ने बताया कि गौनाहा थाने के मसही गांव के दो युवकों के स्वजन को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था।
पूछताछ कर उन्हें घर भेज दिया गया। गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने भुज से दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक गौनाहा थाने के मसही गांव निवासी विक्की गुप्ता (24) पिता साहेब साह व सागर कुमार (21) पिता योगेंद्र पाल हैं।
अपार्टमेंट पर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से दो युवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक गौनाहा थाने के मसही गांव निवासी विक्की गुप्ता (24) पिता साहेब साह व सागर कुमार (21) पिता योगेंद्र पाल हैं।
इस मामले में विक्की गुप्ता के पिता साहब साह और सागर कुमार के बड़े भाई राहुल पाल को पुलिस सोमवार की रात गौनाहा थाने ले गई। विक्की के मित्र गांव के आशीष कुमार चौहान से मोबाइल पर बातचीत होने के कारण पुलिस उसके पिता अमेरिका महतो से भी पूछताछ की।
गांव में दोनों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं
योगेंद्र पाल ने बताया कि सागर व विक्की होली के बाद कमाने गए थे। सागर चंडीगढ़ में हथौड़े की फैक्ट्री में काम कर रहा था। विक्की के स्वजन ने बताया कि वह कभी केरल तो कभी दिल्ली कमाने जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवकों की गांव में कोई शिकायत नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।