Bihar News: बिहार के बगहा में बालू माफियाओं का आतंक, CO पर किया हमला; वाहन में ठोकर मारकर पलटने की भी कोशिश
बिहार के बगहा में बालू माफियाओं का मन काफी बढ़ गया है। शुक्रवार को बालू माफियाओं ने सीधे अंचलाधिकारी को ही अपना निशान बना लिया। बताया जा रहा है कि अवैध बालू लदी गाड़ी को पकड़ने के क्रम में यह घटना हुई। हालांकि सीओ को हमले में कुछ नहीं हुआ लेकिन एक होमगार्ड जवान को चोट लग गई। बाद में पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।
संवाद सूत्र, बगहा। बिहार के बगहा में धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर मोड़ के पास शुक्रवार की शाम चार बजे अवैध बालू लदी गाड़ी को पकड़ने के दौरान बालू माफिया ने अंचलाधिकारी पर हमला कर दिया।
इसमें सीओ बाल- बाल बच गए, लेकिन एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। जिसका इलाज दहवा स्थित सीएचसी में कराया गया। सीओ ने डायल 112 की पुलिस की मदद से दो किमी दौड़ा कर यूपी के जुड़ी चौक से बालू लदी ट्रैक्टर- को जब्त किया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
अंचलाधिकारी नंदलाल राम ने बताया कि वह एक जमीन की पैमाइश करने जा रहे थे। इस दौरान, मधुबनी-दहवा मुख्य मार्ग से बालू लदा ट्रैक्टर देवीपुर मोड़ की तरफ जा रहा था। जब ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ करने होमगार्ड जवान गया तो उसको कुचलने की कोशिश की गई।
होम गार्ड के पैर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर
इसमें होम गार्ड के पैर को दबाते हुए ट्रैक्टर चालक भागने लगा। जब ट्रैक्टर का पीछा किया गया तो वह सीओ के गाड़ी में ठोकर मारकर पलटने की कोशिश की। इस दौरान, वे बाल-बाल बच गए।
इसके बाद, पुलिस ने यूपी के कुशीनगर जिला के जुड़ी चौक पर गाड़ी को जब्त कर लिया गया। ट्रैक्टर का ड्राइवर जुड़ी चौक पर गाड़ी खड़ी करके फरार हो गया।
मामले में थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि आवेदन मिला है। ट्रैक्टर के के मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।