Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: यहां रात में ऑनलाइन हाजिरी बनाते गुरुजी, बीईओ के निरीक्षण में पकड़ी गई लापरवाही

    पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रखही पश्चिम टोला में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में विद्यालय बंद पाया गया शिक्षक गायब थे। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय अक्सर बंद रहता है। पांच शिक्षकों में से कुछ प्रतिनियुक्त हैं कुछ अवकाश पर और कुछ अनुपस्थित हैं फिर भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

    By Prabhat Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    विद्यालय के पास ग्रामीणों से जानकारी लेते बीईओ राजेश कुमार। सौ. ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद नरकटियागंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रखही पश्चिम टोला में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है। जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंचे तो वहां का नजारा हैरान कर देने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब 1:30 बजे पहुंचने पर उन्होंने देखा कि विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ है और पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। वह करीब एक घंटे तक वहीं खड़े रहे, लेकिन कोई भी शिक्षक नजर नहीं आया।

    स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बीईओ को जानकारी मिली कि विद्यालय एक सप्ताह से अधिक समय से बंद है। कभी-कभार एक-दो घंटे के लिए खुलता है, लेकिन फिर शिक्षक उसे बंद कर चले जाते हैं।

    ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह स्थिति नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से ऐसी ही लापरवाही चल रही है। फिलहाल विद्यालय में कुल पांच शिक्षक पदस्थापित हैं, जिनमें एक शिक्षक फैयाजुल हक बीएलओ के कार्य में प्रतिनियुक्त हैं और प्रधान शिक्षक सुदिश कुमार पांडेय दो दिनों के आकस्मिक अवकाश पर हैं, जिसका आवेदन प्रखंड संसाधन केंद्र में उपलब्ध है। शेष तीन शिक्षकों में से कोई भी विद्यालय में उपस्थित नहीं था।

    ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षिका शुभम कुमारी गर्मी की छुट्टियों के बाद से विद्यालय नहीं आ रही हैं, जबकि विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका तबस्सुम आरा भी लगातार अनुपस्थित चल रही हैं।

    हैरानी की बात यह है कि बुधवार को जब विद्यालय बंद था, तब भी तबस्सुम आरा की ऑनलाइन उपस्थिति 10:02 बजे दर्ज थी। बताया गया कि खलील अहमद नामक शिक्षक प्राय: रात में हाजिरी बनाते हैं, जो बड़ी गड़बड़ी की ओर संकेत दे रहा है। बता दें कि यहां पांच शिक्षक हैं और 205 बच्चे नामांकित हैं।

    जिले को भेजा जा रहा प्रतिवेदन: बीईओ

    नरकटियागंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय संचालन में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसका प्रतिवेदन जिला को भेजा जा रहा है।