स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर सरकार और प्रशासन का सारा उपाय फेल हो गया है। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के दौरान हमला हुआ। उन्होंने पूर्व उपप्रमुख राजकिशोर चौधरी और एक अन्य पर धक्का-मुक्की और गाली गलौज का आरोप लगाया है। मामले में जांच चल रही है। दूसरी ओर राजकिशोर चौधरी ने आरोपों से इनकार किया है।
संवाद सूत्र, मनुआपुल। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के मेंहदियावारी गांव में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने गए बिजली विभाग के कनीय अभियंता समेत अन्य से धक्का मुक्की और गाली गलौज का मामला सामने आया है।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने मामले में मनुआपुल थाने लिखित आवेदन दिया है। जिसमें चनपटिया प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख राजकिशोर चौधरी समेत दो लोगों पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का विरोध करने को लेकर धक्का- मुक्की और गाली गलौज का आरोप लगाया है।
कनीय अभियंता ने बताया कि मैहदियावारी गांव में राजकिशोर चौधरी के यहां बिजली विभाग का पूर्व का बकाया राशि है। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली मिस्त्री के साथ गए थे। स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए उनके साथ गाली गलौज की गई।
दुकानदार ने कहा- मीटर खराब था, तब नहीं आए कर्मचारी
उधर, पूर्व उप प्रमुख राजकिशोर चौधरी का कहना है कि दुकान का पुराना मीटर विगत माह से खराब है। कर्मी आए उस समय वह नहीं थे। स्टाफ द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि दुकान पर स्मार्ट मीटर लेकर कुछ अधिकारी आए हैं।
इसके बाद, उन्होंने कहा कि बोला कि अभी हम आ रहे है, पूर्व बकाया राशि देकर स्मार्ट मीटर लगाएंगे। कोई गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की नहीं हुआ है। उधर, मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता ने आवेदन दिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
बिजली चोरी मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज
उधर, बथनाहा में बिजली कनीय अभियंता प्रकाश कुमार ने बिजली चोरी करने के आरोप में छह उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी रामवृक्ष मंडल के पुत्र नवल किशोर मंडल, खैरवी निवासी सरयुग सिंह के पुत्र राम-लक्ष्मण सिंह, संतावन राय के दो पुत्र कृष्णंदन राय व परमहंस यादव, नेवीलाल राय के पुत्र सोनेलाल राय एवं बैरहा बराही पंचायत के बैरहा निवासी सोगारथ दास के पुत्र संतोष दास पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मामले में बथनाहा बिजली कनीय अभियंता प्रकाश कुमार ने बताया सभी नामित व्यक्तियों को जांच के दौरान चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया गया।
पुपरी में भी बिजली चोरी का मामला
इसके अलावा, पुपरी में बिजली चोरी के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर चलाए गए अभियान के तहत चार लोगों को अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता रवि भूषण ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसमें नगर के शिवहरे मोहल्ला निवासी अफजल हुसैन पर 64789 रुपये, दिलदार हुसैन पर 25327 रुपये, जावेद इकबाल आजम पर 36830 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा इन लोगों को अलग से कंपाउंडिंग चार्ज विभाग को देना होगा।
यह भी पढ़ें-Bijli News: मीटर में गड़बड़ी... बिजली विभाग ने भेजा 16 लाख का नोटिस, फिर उपभोक्ता की एक रणनीति से पलट गया 'खेल'
Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।