Move to Jagran APP

Bihar News: बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग की छापेमारी! 6 लोगों पर FIR दर्ज, 5 हजार उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन

वर्ष 2023-24 के राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग लगातार प्रयास कर रहा है और इलाके में विद्युत बिल बकाया रहने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जे रहे हैं वहीं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान जारी है। इसी को लेकर विद्युत प्रशाखा सेमरा की तरफ से इलाके में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।

By Arjun Kumar Jaiswal Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 18 Mar 2024 08:56 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:56 PM (IST)
बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग ने छापेमारी कर 6 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, हरनाटांड़। Electricity Department Raid: विद्युत विभाग वर्ष 2023-24 के राजस्व वसूली की लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत है। क्षेत्र में विद्युत बिल बकाया रहने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है, तो वहीं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में विद्युत प्रशाखा सेमरा की तरफ से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में कनीय विद्युत अभियंता डब्लू महतो के नेतृत्व में टीम ने मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गई।

छापेमारी में पकड़े गए आधा दर्जन लोग

इस छापेमारी में लौकरिया थाना क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया। थाना क्षेत्र के रामपुर, अरगना टोला, पिपरा डीह, सुरवाबारी व दशरथापुर आदि गांवों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि छह उपभोक्ता जिनका विद्युत बिल जमा नहीं होने से उनका कनेक्शन काट दिया गया है।

इसके बावजूद ये लोग मेन सर्विस वायर को बाईपास कर विद्युत उपकरणों का उपयोग कर अवैध तरीके से किया जा रहा है। जिससे विद्युत विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है।

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

पकडे़ गए लोगो में चंदन कुमार सहनी पर 36823 रुपये, इसरावती देवी पर 15346 रुपये, मनुदीन अंसारी पर 2086 रुपये, बच्ची देवी पर 38947 रुपये, केदार चौधरी पर 42420 व राजेन्द्र शर्मा पर 909 रुपये का जुर्माना लगाते हुए लौकरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत प्रशाखा सेमरा के कनीय अभियंता डब्लू महतो के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 17/24 दर्ज करते हुए बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

विद्युत अभियंता ने ये कहा

विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने कहा कि बिजली बिल वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अवैध रूप से चोरी कर बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बगहा डिवीजन में करीब 16 करोड़ रुपये विद्युत बिल बकाया है। जिसमें से सरकारी संस्थानों में ही करीब साढ़े छह करोड़ रुपये विद्युत बिल बकाया है।

पांच हजार बकाएदारों का कटेगा कनेक्शन

हरनाटांड़ फीडर में करीब 18 हजार कंज्यूमर हैं, जिनमें से इस माह के अंत तक भुगतान नहीं करने वाले करीब पांच हजार बकाएदारों का कनेक्शन कटेगा।

सभी उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वे अपना विद्युत भुगतान ससमय करें अन्यथा दो माह तक बकाया रहने पर उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- पुलिस के लिए चुनौती बनी नक्सली महिला, STF ने 1 लाख का इनाम किया घोषित

ये भी पढे़ं- समस्तीपुर जंक्शन पर Water Vending मशीन में लगी आग... कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, अफरातफरी का मचा माहौल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.