Bihar News: बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग की छापेमारी! 6 लोगों पर FIR दर्ज, 5 हजार उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन
वर्ष 2023-24 के राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग लगातार प्रयास कर रहा है और इलाके में विद्युत बिल बकाया रहने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जे रहे हैं वहीं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान जारी है। इसी को लेकर विद्युत प्रशाखा सेमरा की तरफ से इलाके में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
संवाद सूत्र, हरनाटांड़। Electricity Department Raid: विद्युत विभाग वर्ष 2023-24 के राजस्व वसूली की लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत है। क्षेत्र में विद्युत बिल बकाया रहने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है, तो वहीं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में विद्युत प्रशाखा सेमरा की तरफ से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में कनीय विद्युत अभियंता डब्लू महतो के नेतृत्व में टीम ने मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गई।
छापेमारी में पकड़े गए आधा दर्जन लोग
इस छापेमारी में लौकरिया थाना क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया। थाना क्षेत्र के रामपुर, अरगना टोला, पिपरा डीह, सुरवाबारी व दशरथापुर आदि गांवों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि छह उपभोक्ता जिनका विद्युत बिल जमा नहीं होने से उनका कनेक्शन काट दिया गया है।इसके बावजूद ये लोग मेन सर्विस वायर को बाईपास कर विद्युत उपकरणों का उपयोग कर अवैध तरीके से किया जा रहा है। जिससे विद्युत विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है।
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
पकडे़ गए लोगो में चंदन कुमार सहनी पर 36823 रुपये, इसरावती देवी पर 15346 रुपये, मनुदीन अंसारी पर 2086 रुपये, बच्ची देवी पर 38947 रुपये, केदार चौधरी पर 42420 व राजेन्द्र शर्मा पर 909 रुपये का जुर्माना लगाते हुए लौकरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत प्रशाखा सेमरा के कनीय अभियंता डब्लू महतो के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 17/24 दर्ज करते हुए बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।