Bihar Bijli News: स्मार्ट मीटर लगाने आए थे कर्मचारी, फिर गांव वालों ने किया कुछ ऐसा, कि उल्टे पांव भागी पूरी टीम
Smart Meter in Bihar बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर तनातनी लगातार जारी है। विद्युत कर्मियों को गांव वालों के गुस्से का लगातार शिकार होना पड़ रहा है। गांव वालों को समझाना मुश्किल हो रहा है। अब मारपीट तक की नौबत आ गई है। रविवार को पश्चिमी चंपारण के मुड़िला गांव में विद्युत कर्मियों की टीम नए स्मार्ट मीटर लगाने गई थी। गांव वालों ने विरोध कर भगा दिया।
संवाद सूत्र, चौतरवा (पश्चिमी चंपारण)। Bihar News: विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौतरवा के जेई अखिलेश कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर सलहा बरियरवा पंचायत के मुडिला गांव निवासी संत पासवान, मैनेजर चौधरी, बसंत पासवान व बली पासवान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुराने बिजली मीटर की जगह पर दिसंबर 2023 से नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को मुड़िला गांव में विद्युत कर्मियों की टीम नए स्मार्ट मीटर लगाने गई थी। जिसका विरोध उक्त लोगों ने करते हुए बदसलूकी से विद्युत कर्मियों को भगा दिया। विद्युत कर्मियों की टीम में प्रशाखा पर्यवेक्षक विपिन कुमार,मीटर इंस्ट्रोलर संदीप दुबे , अशोक कुमार यादव व सगीर मियां गए थे।
मुजफ्फरपुर में गर्मी में बिजली कटौती
जिले में अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली पर भी भारी असर पड़ रहा है। सोमवार की शाम लोड बढ़ने से शहर से लेकर गांव तक केबल गलने की शिकायत आई। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली के तार गलने से इसके गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है।सोमवार की रात 8 बजे मालीघाट चौक के समीप अधिक लोड से केबल जल गया। जिससे इलाके चार घंटे बिजली बाधित रही। रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई थी। वहीं बीएमपी 6 दुर्गा मंदिर के आस पास इलाके में भी लो वोल्टेज से बिजली को लेकर परेशानी हो गई। शाम सात बजे से शुरू हुई लो वोल्टेज की समस्या रात 12 बजे तक जारी रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।