Move to Jagran APP

Bihar News: ट्रेन से कटकर मां की मौत के बाद बड़े बेटे ने भी तोड़ा दम, 3 साल का मासूम लड़ रहा जिंदगी की जंग

नरकटियागंज में तीन बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदने वाली महिला के 5 साल के पुत्र की भी मौत हो गई है। घटना में बच्चे का एक पैर कट गया था। वहीं घटना में घायल तीन साल के मासूम की हालत गंभीर है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sat, 17 Jun 2023 01:34 PM (IST)
Hero Image
मां की मौत के बाद बड़े बेटे ने भी तोड़ा दम, 3 साल का मासूम लड़ रहा जिंदगी की जंग
नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण), जागरण संवाददाता। नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड में चमुआ स्टेशन के पास अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदने वाली महिला की मौत के बाद उसके 5 वर्षीय पुत्र की भी मौत हो गई है। गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया में इलाज के दौरान घटना में एक पैर गवां चुके बच्चे की मौत हो गई है।

रेल पुलिस ने मृत महिला की पहचान श्रीपति देवी (35 वर्ष) के रूप में की है। वह शिकारपुर थाने के चमुआ पंचायत के नुनियवाटोला लंगड़ा गांव की रहने वाली थी। महिला का पति अन्य प्रदेश में कमाने गया हुआ है। घर में सास और ससुर रहते हैं।

रेल पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह में महिला ने बच्चों के साथ यह कदम उठाया है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुन्ना बैठा अपने मां-बाप का इकलौता संंतान है। वह बाहर कमाने गया हुआ है।

तीन बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला

इस बीच पारिवारिक झगड़े के बाद महिला श्रीपति देवी (35 वर्ष) अपने तीन बच्चों के साथ चमुआ स्टेशन से करीब ढाई सौ मीटर पश्चिम रेल ट्रैक के पास पहुंची। जैसे ही गोरखपुर से नरकटियागंज की तरफ सवारी संख्या 05040 पहुंची, महिला अपने तीनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद पड़ी।

बच्ची ने मां से हाथ छुड़ाकर बचाई जान

इस दौरान 9 वर्षीय बेटी हाथ छुड़ाकर बच निकली, जबकि 5 वर्ष और 3 वर्ष के दोनों छोटे-छोटे बच्चे ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन साल के मासूम की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी लगते ही गार्ड और पायलट ने ट्रेन को रोक दिया।

मृत महिला और जख्मी बच्चों को उसी ट्रेन से नरकटियागंज लाया गया। रेल पुलिस निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर मृत महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बगहा भेजा गया है। बेतिया में इलाज के दौरान एक जख्मी बच्चे की भी मौत हो गई है। उसका भी अंत्यपरीक्षण कराया जा रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।