Bihar News : तेज रफ्तार ट्रक ने चाय दुकानदार को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने की चालक की धुनाई; पुलिस ने कराया मामला शांत
तेज रफ्तार ट्रक ने एक चाय दुकानदार को रौंद दिया। उसके बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने खदेड़कर ट्रक को रोका। उसके बाद ट्रक चालक को उतारकर जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया। ट्रक चालक को पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भेजा है।
संवाद सूत्र, कुमारबाग। Bihar Crime News बेतिया- चनपटिया मुख्यमार्ग से कुमारबाग रैक प्वाइंट की ओर जाने वाली सड़क में पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एक चाय दुकानदार को रौंद दिया। उसके बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने खदेड़कर ट्रक को रोका।
उसके बाद ट्रक चालक को उतारकर जमकर धुनाई कर दी। आनन- फानन में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी चाय दुकानदार कड़िहार गांव के यमुना यादव(55 ) को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया।
हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया। ट्रक चालक चिउटाहां निवासी जयश्री चौधरी को पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भेजा है। ग्रामीणों की धुनाई में चालक को भी हल्की चोट लगी है।
पुलिस ने ट्रक को जब्त करने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की बात नहीं मानी। आखिरकार पुलिस ट्रक चालक को लेकर चली गई। अभी तक ट्रक ग्रामीणों की अभिरक्षा में सड़क पर खड़ी है। ट्रक को भी आंशिक क्षति पहुंची है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि चाय दुकानदार यमुना यादव अपनी दुकान से घर जा रहे थे। इसी दौरान रैक प्वाइंट पर सीमेंट लोड करने के लिए जल्दी पहुंचने के फिराक में चालक तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था। उसने चाय दुकानदार को रौंद दिया। जख्मी का दायां पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
उसके सिर और सीने पर भी गहरा जख्म हैं। जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जाता है कि बैरिया के मथौली से ट्रक लेकर चालक रैक प्वाइंट पर सीमेंट लोड करने के लिए जा रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।