Move to Jagran APP

फिर गांवों को तबाह करेगी रोहुआ और मनियारी नदी, जमींदारी बांध की नहीं हुई मरम्मत

बेतिया। मानसून आरंभ होने के साथ इलाके को बाढ़ की तबाही झेलनी पड़ेगी। मनियारी नदी और रोहुआ नाला की संयुक्त तबाही से उबरने के लिए इस वर्ष भी बांध का निर्माण नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 May 2022 11:36 PM (IST)
Hero Image
फिर गांवों को तबाह करेगी रोहुआ और मनियारी नदी, जमींदारी बांध की नहीं हुई मरम्मत

बेतिया। मानसून आरंभ होने के साथ इलाके को बाढ़ की तबाही झेलनी पड़ेगी। मनियारी नदी और रोहुआ नाला की संयुक्त तबाही से उबरने के लिए इस वर्ष भी बांध का निर्माण नहीं हुआ। विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक उनका निरीक्षण किए। लोगों को जमींदारी बांध दुरुस्त कराने का आश्वासन भी दिया। वर्ष 2017 से नरकटियागंज के एक बड़े क्षेत्र को इन नदियों से तबाही का जो सिलसिला शुरू हुआ, हर बरसात में उसकी पुनरावृत्ति होती रही है। जिस कारण कुंडीलपुर, सतवरिया, बरगजवा, गौरीपुर, मंझरिया, इनरवा, महमदपुर, रखही, केसरिया के हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो जाती हैं। विक्रमपुर, गौरीपुर और मंझरिया गांवों का सड़क संपर्क भंग हो जाता है। त्रिवेणी नहर से निकली बरगजवा उप वितरणी का बैंक गत वर्ष ध्वस्त हो गया। उसका भी निर्माण अब तक नहीं हो सका। ग्रामीण अखिलेश चौबे, चिता प्रसाद, अभय सिंह, बादशाह प्रसाद का कहना है कि करीब ढाई किलोमीटर जमींदारी बांध को दुरुस्त करने की जरूरत है। मनियारी नदी पुल से लेकर गौरीपुर मंझरिया तक बांध का निर्माण कर दिया जाए तो काफी हद तक राहत मिलेगी। बताया कि इन दोनों नदियों का पेट भर गया है। जिससे बारिश शुरू होते हीं इनका प्रवाह क्षेत्र फैल जाता है और दोनों संयुक्त होकर प्रवाहित होने लगती हैं। मार्ग में आने वाली सड़कें, गांवों को तबाह कर देती हैं। कई गांवों में पानी घुस जाता है। गौरीपुर मंझरिया और इसके आसपास के गांव इन नदियों के निशाने पर होते हैं। विभागीय कार्यपालक अभियंता, राज्यसभा सदस्य, विधायक, बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी उपवितरणी के टूटे हुए बैंक और बांध का निरीक्षण कर चुके हैं। उनके पहुंचने के साथ लोगों की उम्मीदें बनती रही हैं। यह सिलसिला पिछले कई साल से चल रहा है। फिर भी ना तो जमींदारी बांध पर कोई कार्य हुआ ना ही उपवितरणी के ध्वस्त बैंक को दुरुस्त किया जा सका। बाढ़ से भंग हो जाते तीन गांवों के रास्ते

मनियारी और रोहुआ नाला के दबाव से विक्रमपुर गौरीपुर और मंझरिया की सड़कें टूट जाती हैं। कई दिनों तक आवागमन बंद हो जाता है। कुंडीलपुर व मंझरिया के स्कूलों में पानी घुस जाता है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। 2019 में मंझरिया का एक दो मंजिला घर बाढ़ के कारण खतरनाक हो गया। दोनों नदियां अपनी संयुक्त धारा गांव की तरफ कर ली। सड़क पानी में बह जाने के कारण मंझरिया गांव के बीमार बहारण मुसहर को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिस कारण उसकी मौत हो गई। कई दिनों तक गांव का बाहरी संपर्क भंग रहा।

------------------------

कोट

मनियारी नदी और रोहुआ नाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला को भेजा गया है। इन नदियों के कारण 20 गांव प्रभावित होते हैं। फिर उनका निरीक्षण किया जाएगा। उन स्थलों पर निरोधक कार्य कराए जाएंगे, जहां बाढ़ से अधिक प्रभावित होता है।

धनंजय कुमार

एसडीएम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।