Bihar News: रेलवे ने शिवभक्तों के लिए किया खास इंतजाम, महाशिवरात्रि पर चलेगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल
रेलवे ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चंपारण में तीन दिनों तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों का परिचालन नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी व रक्सौल तथा बगहा से नरकटियागंज होते हुए सेमरा तक किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च तक गाड़ी संख्या 05569/05570 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल (वाया सगौली-नरकटियागंज) चलेगी।
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)। रेलवे ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चंपारण में तीन दिनों तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों का परिचालन नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी व रक्सौल तथा बगहा से नरकटियागंज होते हुए सेमरा तक किया जाएगा।
मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च तक गाड़ी संख्या 05569/05570 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल (वाया सगौली-नरकटियागंज) चलेगी।
गाड़ी संख्या 05569 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 10.00 बजे प्रस्थान कर सगौली, बेतिया आदि स्टेशनों पर रुकते हुए 14.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 14.35 बजे प्रस्थान कर 18.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।
बगहा-सेमरा मेला स्पेशल
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05572 बगहा-सेमरा मेला स्पेशल बगहा से 10.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रुकते हुए 12.50 बजे सेमरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05571 सेमरा-बगहा मेला स्पेशल सेमरा से 14.45 बजे प्रस्थान कर बेतिया, नरकटियागंज आदि स्टेशनों पर रुकते हुए 18.35 बजे बगहा पहुंचेगी।
रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल
वहीं गाड़ी संख्या 05574 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 09.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रुकते हुए 13.05 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05573 बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 15.05 बजे प्रस्थान कर 20.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। विदित हो कि इस गाड़ी के चलने से पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।यह भी पढ़ें: PM Suryodaya Yojana : सोलर पैनल पर भारी-भरकम सब्सिडी दे रही मोदी सरकार, इस वेबसाइट पर आज ही करें ऑनलाइन आवेदन
'कौन है 'मोदी का परिवार' ? सम्राट चौधरी ने लालू यादव को PM के सामने दिया क्लीयरकट जवाब, भाई-भतीजावाद पर भी बोलेलोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन 16 IAS को मिली बड़ी जिम्मेदारी; 3 जिलों के DM भी बदले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।