Move to Jagran APP

Train Cancelled: नरकटियागंज-गोरखपुर रूट पर 6 सुपर फास्ट ट्रेनें रद्द, कारण कोहरा नहीं कुछ और; यहां देखें LIST

नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड में ऑटोमेटिक सिग्नल चालू करने के लिए 6 ट्रेनें 2 दिनों के लिए रद्द की गई हैं। इसमें सवारी गाड़ी और एक्सप्रेस गाड़ी शामिल हैं। रेलवे ने उन्नयन और परिचालन सुगमता के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया है। प्रभावित ट्रेनें 18-19 नवंबर को रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलकर गोरखपुर-सिवान रेल खंड से चलाया जाएगा।

By Sujit Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:29 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड में ऑटोमेटिक सिग्नल चालू करने को लेकर इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनों को दो दिनों के लिए रद्द किया गया है।

सोमवार को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। यात्रियों को परेशानी भी हुई। समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि रेलवे द्वारा उन्नयन एवं परिचालन सुगमता को लेकर ऑटोमेटिक सिग्नल चालू करने के कार्य को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इसको लेकर सवारी गाड़ी समेत एक्सप्रेस गाड़ी के परिचालन को रद्द किया गया। पत्र में कहा गया है कि नरकटियागंज से गोरखपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 05095 व 05096, 05039 व 05040 और 0549 05450 गाड़ी को 18 एवं 19 नवंबर को परिचालन रद्द किया गया है।

एक ट्रेन 20 नवंबर तक रद्द

वहीं, गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05080 एवं 05079 गाड़ी को रद्द किया गया है। यह गाड़ी 18 एवं 19 नवंबर को रद्द रहेगी। इसके साथ ही सवारी गाड़ी संख्या 05498 एवं 05497 गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज स्पेशल गाड़ी के रूप में चलने वाली गाड़ी 20 नवंबर तक रद्द रहेगी।

वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल का परिचालन गोरखपुर कैंट से कप्तानगंज सिवान रेल खंड से चलाने का निर्णय लिया गया है।

दूसरी ओर गाड़ी संख्या 04526 सरहिंद से सहरसा के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का भी परिचालन गोरखपुर का सिवान रेलखंड से किया जाएगा।

आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन 30 घंटे रिशेड्यूल, पहुंची 20 घंटे बाद

दूसरी ओर, कुहासा की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। कवच का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि ट्रेनों को आपस में टक्कर होने से बचाया जा सके। बावजूद कुछ स्पेशल ट्रेनें काफी लेट हो रही हैं। इसके चलते यात्री हलकान हो रहे हैं।

आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 05578 स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर होकर 20 घंटे की देरी से गुजरी है। इस ट्रेन का रैक लेट होने के चलते 30 घंटे रिशेड्यूल की गई थी, लेकिन मुजफ्फरपुर में 20 घंटे की देरी से पहुंची।

वहीं, जयनगर से दिल्ली जाने वाली 04005 स्पेशल ट्रेन जयनगर से 18 घंटे की देरी से रविवार की दोपहर डेढ़ बजे चली है। यह ट्रेन के मुजफ्फरपुर में पहुंचे में समय साढ़े 16 घंटे की देरी से सुबह साढ़े पांच बजे बताया जा रहा है। इसके चलते इस ट्रेन के पैसेंजर पूछताछ सहित अन्य रेल कर्मियों से पूछकर परेशान हो रहे हैं।

एक और 02570 भी नौ घंटे की देरी से पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके साथ मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलने वली 05219 साढ़े तीन घंटे की देरी से चली।

05264 मुजफ्फरपुर में रात को एक बजे के बाद आई, लेकिन इसका वाशिंग पिट पर प्लेस होने में देरी होने के कारण यह ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से खुली। इस तरह कुछ रेल कर्मियों की लापरवाही की वजह से भी ट्रेनें लेट हो रही है। जबकि रेलवे में 24 घंटे का वर्क शिफ्ट वाइज होती है।

यह भी पढ़ें-

पटना जंक्शन से हावड़ा, नई दिल्ली और आनंद विहार के चलाई गई नई स्पेशल ट्रेनें; एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

कोहरे की मार से रेलवे बेहाल, 20 घंटे तक की देरी से चल रही ट्रेनें; देखें दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।