Move to Jagran APP

Train Ticket Price: रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत! पैसेंजर ट्रेनों से हटा स्पेशल का दर्जा, टिकट की कीमतों में आई कमी

रेल सूत्रों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा था जिससे 10 किलोमीटर अथवा 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में 30 रुपये किराया लग रहा था लेकिन उस ट्रेन से अब स्पेशल शब्द हटाकर यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। यात्रियों को 45 किलोमीटर के दायरे में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने पर दस रुपये किराया देना पड़ेगा।

By Prabhat Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 19 Mar 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत! पैसेंजर ट्रेनों से हटा स्पेशल का दर्जा, टिकट की कीमतों में आई कमी
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। जंक्शन से खुलने वाली डेढ़ दर्जन से अधिक सवारी गाड़ियों से स्पेशल श्रेणी का दर्जा हटा दिया गया है। अब स्पेशल गाड़ियां सामान्य पैसेंजर के रूप में चलाई जाएंगी और 45 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में यात्रियों को महज 10 रुपये ही किराया लगेगा।

इससे रेल यात्रियों में काफी खुशी है। रेलवे ने चार साल बाद पैसेंजर के यात्रियों को यह बड़ी राहत दी है।

रेल सूत्रों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा था, जिससे 10 किलोमीटर अथवा 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में 30 रुपये किराया लग रहा था, लेकिन उस ट्रेन से अब स्पेशल शब्द हटाकर यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है।

बता दें कि नरकटियागंज स्टेशन से मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, रक्सौल एवं गौनाहा रेलखंड में लगभग डेढ़ दर्जन के अधिक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता है, लेकिन इन पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से रेलवे एक्सप्रेस ट्रेन एवं स्पेशल ट्रेन का किराया वसूल कर रहा था। जिससे यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ रहा था।

कोरोना काल में नरकटियागंज जंक्शन से खुलने वाली लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से एक्सप्रेस एवं स्पेशल गाड़ी के रूप में किराया लिया जा रहा था। अब रेलवे बोर्ड के आदेश पर समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने स्पेशल का दर्जा हटा दिया है।

यात्रियों को 45 किलोमीटर के दायरे में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने पर दस रुपये किराया देना पड़ेगा। इसको लेकर स्थानीय जंक्शन पर अब नया किराया लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 'चिराग पासवान को...', पारस के इस्तीफे पर BJP का क्लियर कट जवाब; क्या पशुपति के लिए दरवाजे बंद?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा की NDA से नाराजगी दूर, BJP के इस ऑफर को किया मंजूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।