चलती बाइक पर गिरा हाईटेंशन तार-युवक की मौत; बीमार बीवी के इलाज के लिए मालिक से पैसे लेने जा रहा था शख्स
बिहार के पश्चिमी चंपारण में बाइक से जा रहे एक युवक पर हाईटेंशन तार गिर गया। इसकी चपेट में आने से युवक की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक भी जलकर खाक हो गया। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। प्रशासन के समझाने के बाद फिर शांत हुए।
By Pradeep Kumar DwivediEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 25 Sep 2023 04:55 PM (IST)
संवाद सूत्र, नौतन,(पश्चिमी चंपारण): बिहार के पश्चिमी चंपारण में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिले में स्थानीय प्रखंड स्थित वैद्यनाथ नगर गांव के पास बाइक से जा रहे एक युवक पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। इस दौरान झुलसने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।बाइक भी जलकर खाक हो गया। मृतक की पहचान बरदाहा पंचायत के बन्हौरा गांव निवासी सदाम आलम(32)के रूप में हुई।
युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा
उधर, ग्रामीणों को जब घटना की सूचना मिली तो प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरोप है कि जर्जर तार होने के कारण दुर्घटना हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मामले में थाना अध्यक्ष ने क्या कहा
थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक वैद्यनाथ नगर में अवस्थित अंशुपाल गैस एजेंसी में चालक था। वह अपने गांव बन्हौरा से बाइक से एजेंसी में काम करने के लिए आ रहा था। इसी दौरान एजेंसी से 200 मीटर पहले अचानक विद्युत तार टूटकर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी झुलसकर मौत हो गई।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवींद्र कुमार रजक ने बताया कि तेज हवा के कारण तार टूटकर गिरा है। वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। विभागीय स्तर से जो सहायता मिलती है, पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।