Move to Jagran APP

Bihar News: मोबाइल पर बात करने पर मां ने मारा थप्पड़, फिर किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम; परिवार में मचा कोहराम

Bihar News नरकटियागंज के शिकारपुर थाने के मल्दी गांव में एक किशोरी को मोबाइल पर घंटे भर से अधिक बात करते मां ने थप्पड़ मारी तो बेटी गुस्से में आकर फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By Prabhat Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 18 May 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल पर बात करने पर मां ने थप्पड़
 जागरण संवाददाता, नरकटियागंज। Paschimi Champaran News: शिकारपुर थाने के मल्दी गांव में एक किशोरी को मोबाइल पर घंटे भर से अधिक बात करते मां ने थप्पड़ मारी तो बेटी गुस्से में आकर फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।

 मां ने कहा- बेटी अधिक देर तक फोन पर बात कर रही थी

 पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मृत किशोरी की मां ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की शाम उसकी बेटी किसी से बात कर रही थी। बहुत देर तक बात करते देख वह उसको डांटने लगी। जिसपर उसकी बेटी भी जवाब देते हुए उससे झगड़ा करने लगी। मां-बेटी में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान गुस्से में मां ने उसे थप्पड़ भी जड़ दिया।

लड़की कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया

उसके बाद लड़की अपने कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। हालांकि, उसकी मां को लगा कि वह गुस्से में सोने के लिए चली गई है। फिर रात में जब वह उसे खाना खाने के लिए दरवाजा खोलने को कही तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था।

काफी देर तक आवाज नहीं आने पर मां ने मचाया शोर

Bihar News: काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने और अंदर से उसकी बेटी की आवाज नहीं मिलने पर उसकी मां घबराकर शोर मचाने लगी। यह.सुनकर आसपास के लोगों दौड़े हुए पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो उसकी बेटी फंदे से लटककर मरी पड़ी हुई थी।

इसके बाद महिला चिल्लाने लगी। इसे बीच गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।

मृत किशोरी का पिता मजदूरी करने कश्मीर जा रहा था

ग्रामीणों ने बताया कि मृत किशोरी का पिता मजदूरी करने के लिए कश्मीर जा रहा था। घटना की सूचना मिली तो रास्ते से घर लौट गया। मृतका का एक भाई पहले से हीं कश्मीर में रहकर काम करता है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Nitish Kumar: भरी सभा में नीतीश कुमार ने मानी गलती, कहा- अब आगे ऐसा नहीं होगा, मुसलमानों से कह दी बड़ी बात

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून कब देगा दस्तक, कितनी होगी बारिश? पढ़िए मौसम विभाग की नई जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।