OMG! मचा शोर; पकड़ो चोर.. भाग रही लेडी की 'ट्रिक' हुई फेल; फिर गुस्साए लोगों ने मुंडवा दिए बाल, Video Viral
बिहार के बगहा में एक घर में गहनों की चोरी करने के आरोप में पकड़ी गई आरोपी महिला को लोगों ने बंधक बना लिया और उसका सिर भी मुंडवा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी महिला ने भागते समय एक युवती पर नशील पाउडर भी छिड़क दिया था।
संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिम चंपारण)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डे के पास शुक्रवार देर शाम चोरी के आभूषण के साथ पकड़ी गई एक महिला को लोगों ने बंधक बना लिया। इसके बाद उसके बाल को मुंडवाया और जमकर पिटाई के बाद सड़क पर घुमाया।
कुछ देर बाद घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। महिला बगहा नगर थाना क्षेत्र की है। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने कहा कि महिला के पास से सोना-चांदी के आभूषण के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया गया।
क्या है मामला? महिला को भेजा जेल
वह पूर्व में भी भैरोगंज और लौकरिया थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में जेल जा चुकी है। प्राथमिकी दर्ज कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। बताया गया कि उक्त महिला हवाई अड्डा निवासी सत्तन चौरसिया के घर के पास पहुंची।इस दौरान घर खुला था और वहां कोई नहीं था। आरोप है कि महिला मौका देखकर घर के अंदर घुस गई। आरोप है कि महिला ने आभूषण चोरी किए और इसके बाद भागने लगी।
तभी गांव की एक महिला सरिता कुमारी की नजर आरोपी महिला पर पड़ी। सरिता तभी शोर मचाने लगी। ग्रामीण जब तक पहुंचते, तब तक महिला पास में एक गन्ने के खेत में घुस गई।
पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता। (फोटो- जागरण)
Hajipur News: हाजीपुर में 25 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- डायल 112 की पुलिस के हस्तक्षेप से बची महिला की जान
- पकड़ी गई महिला पहले भी कई बार चोरी के आरोप में जा चुकी है जेल
- बगहा में चोरी के गहनों के साथ पकड़ी गई महिला
- लोगों ने बंधक बनाकर बाल मुंडवाया, तुरंत वायरल हो गया वीडियो
खदेड़कर गन्ने के खेत में पकड़ लिया
ग्रामीणों ने आरोपी महिला को खदेड़कर गन्ने के खेत में पकड़ लिया। इसी दौरान उसने एक युवती पर नशीला पाउडर छिड़क दिया। इससे युवती बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। उसके हाथ बांधकर बाल मुंडवाया और घुमाया जाने लगा। कुछ ही देर में इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया। इस बीच घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पीटीसी वंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में वहां पहुंची। किसी तरह भीड़ से महिला को छुड़ाकर अपनी अभिरक्षा में लिया।आक्रोशित ग्रामीण महिला को पैदल थाने तक ले जाने की मांग करने लगे। हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ से स्थिति संभाली। घंटों मशक्कत के बाद महिला को थाने पर लाया। यह भी पढ़ेंPappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, खुद को बताया था लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गाHajipur News: हाजीपुर में 25 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह