Move to Jagran APP

Bihar News: अलाव ताप रही महिला की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत, बचाने आए बेटे की भी हालत गंभीर

बिहार के पश्चिमी चंपारण में मंगलवार सुबह अलाव तापने दौरान आग लगने से मां और बेटा झुलस गए। स्वजन इलाज के लिए बीजाधर महतो की पत्नी बिंदा देवी और उसके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। महिला की गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

By Shesh Nath Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 03 Jan 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
धर्मपुर गांव में मंगलवार की सुबह में हुई दुर्घटना। (सांकेतिक फोटो)
सिकटा, संवाद सूत्र। बिहार के पश्चिमी चंपारण में सिकटा प्रखंड कार्यालय से आधा किलोमीटर पूरब धर्मपुर गांव में मंगलवार की सुबह अलाव तापने दौरान आग लगने से मां व बेटा झुलस गए। स्वजन इलाज के लिए बीजाधर महतो की पत्नी बिंदा देवी(40) व उसके पुत्र सत्येन्द्र कुमार(23) को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए।

महिला की गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं बेटे का इलाज यहां किया जा रहा है।

कैसे लगी आग?

मृत महिला के घायल पुत्र ने बताया कि मां सुबह में स्नान पूजा करने के बाद ठंड से निजात को लेकर अलाव ताप रहा थी। उसी समय अचानक साड़ी में आग पकड़ लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई। उसे बचाने में उसका दूसरा पुत्र सत्येन्द्र कुमार भी झुलसकर घायल हो गया।

महीनों से लापता है मृतका का पति

पड़ोसियों ने बताया कि मृत महिला के पति बिजाधर महतो करीब छह साल पहले कमाने गये थे, जिसके बाद वे अभी तक वापस नहीं लौटे। उनका कोई सुराग भी नहीं है। महिला को चार बेटे और तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वह रोज सुबह चार बजे जगकर स्नान और पूजा करती थी।

रोज की तरह उस दिन भी वह पूजा के बाद अलाव तापने लगी थी। इसी बीच साड़ी में आग पकड़ लिया था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं। मां को आग के आगोश में आता देख बेटा, उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें: Bihar News: कोचिंग सेंटर में नहीं पढ़ा पाएंगे सरकारी शिक्षक, KK Pathak ने दिए चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश

Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पटना एयरपोर्ट पर वापस लौटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।