Move to Jagran APP

आरबीआई ने सबपैसा (एसआरएस लाईव टेक्नोलॉजीज) को दिया पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस

RBI ने पेमेंट समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी SabPaisa को पेंमेंट्स एण्ड सैटलमेन्ट सिस्टम्स एक्ट 2007 के तहत पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की लाइसेंस दी है। यह लाइसेंस भारत के फिनटेक उद्योग में सबपैसा की स्थिति को मजबूत बनाएगा जिसके चलते कंपनी देश भर के मर्चेन्ट्स को पेमेंट एग्रीगेशन सेवाएं उपलब्ध करा सकेगी। सबपैसा ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में अच्छी प्रगति की है।

By Jagran News Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 20 Jul 2024 01:25 PM (IST)
Hero Image
RBI ने SabPaisa को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस दिया है।
ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। पेमेंट समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी सबपैसा (एसआरएस लाईव टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड) ने बताया कि इसे पेंमेंट्स एण्ड सैटलमेन्ट सिस्टम्स एक्ट 2007 के तहत पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस मिल गया है। 

यह लाइसेंस भारत के फिनटेक उद्योग में सबपैसा की स्थिति को मजबूत बनाएगा, जिसके चलते कंपनी देश भर के मर्चेन्ट्स को पेमेंट एग्रीगेशन सेवाएं उपलब्ध करा सकेगी। 2016 में अपनी शुरूआत के बाद से सबपैसा, पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए काम करती रही है तथा आधुनिक पेमेंट गेटवे समाधान और पेआउट्स एवं सब्सक्रिप्शन्स लाती रही है। मर्चेन्ट्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अनुसंधान, प्रोडक्ट विकास एवं टेक्नोलॉजी में निवेश किया और मर्चेन्ट्स के लिए पेमेंट एग्रीगेशन को आसान बनाया है। 

इस अवसर पर सबपैसा के सीईओ पथिकृत दासगुप्ता ने कहा, ‘‘आरबीआई से लाइसेंस मिलना सबपैसा के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे स्पष्ट है कि हम भारत की प्रीमियर फिनटेक कंपनी के रूप में विकसित  हो रहे हैं। हम इस अवसर का उपयोग कर बेजोड़ समाधान लेकर आएंगे।’’ 

मार्च 2020 में आरबीआई ने अपने पेमेंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क में तय किया कि केवल अधिकृत संस्थाएं हीं मर्चेन्ट्स को पेमेंट एग्रीगेशन सेवाएं प्रदान कर सकती हैं। इसका अर्थ यह है कि सबपैसा अब पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में जसपे, रेज़रपे, स्ट्राइप, नियो-बैंक ओपन आदि की सूची में शामिल हो गया है।

सबपैसा ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में अच्छी प्रगति की है, 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यु दोगुना हो गया है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और यह देश भर में संचालन करते हुए हज़ारों मर्चेन्ट्स जैसे बड़े उद्यमों, बैंकों एवं सरकारी संस्थानों के लिए भरोसेमंद गेटवे बन गई है। 

लाइसेंस मिलने के बाद सबपैसा अपने प्रोडक्ट स्यूट के ज़रिए पेमेंट का आसान एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ेगी। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें:  https://sabpaisa.in/