Move to Jagran APP

Auto Loan Tips: कार खरीदने में कहीं निकल न जाए आपका दिवाला, लोन लेने से पहले समझ लें ये जरूरी बातें

Auto Loan Tips त्योहारी सीजन में कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए ढेर सारे ऑफर्स दे रही हैं। कई ग्राहक अपने सपनों की कार खरीदने के लिए लोन लेने से भी नहीं हिचकिचाते। हालांकि यहीं वे गलती कर जाते हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 06:40 AM (IST)
Hero Image
Auto Loan check these things before availing Car Loan
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Auto Loan Tips: हर किसी की तमन्ना होती है कि दिवाली पर उसके घर में एक नई गाड़ी हो। लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए तरह-तरह की फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी दिवाली पर अपनी नई कार के लिए लोन लेने जा रहे हैं तो कुछ बातें आपको जान लेनी चाहिए। दरअसल, बहुत से लोग कार खरीदते समय छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बाद में उनको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

छूट और ऑफर्स से लैस होकर वाहन निर्माता और डीलर मौजूदा त्योहारी सीजन का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FADA) के अनुसार चार पहिया वाहनों की मांग में तेजी आई है। दिलचस्प बात यह है कि एंट्री-लेवल फोर-व्हीलर्स की तुलना में प्रीमियम कारों की डिमांड ज्यादा है। यहां हम कार लोन के संबंध में की जाने वाली कुछ आम गलतियों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनसे आपको इस त्योहारी मौसम में बचना चाहिए।

कम ईएमआई और लंबे लोन से बचें

फाइनेंस चाहने वाले अधिकतर लोग कार खरीदने से पहले कुल लागत पर प्रभाव को समझे बिना अपनी ईएमआई अमाउंट को कम करने के लिए लोन की अवधि लंबी कर देते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि अगर लोन लंबी अवधि का होगा तो मासिक ईएमआई कम होगी। लेकिन याद रखें, यह फायदे के बजाय नुकसान अधिक करेगा। इससे आपको लोन के बदले अधिक पैसा चुकाना पड़ता है। भुगतान की गई कुल ब्याज की राशि भी अधिक होने की संभावना है।

कितना सही है जीरो डाउन पेमेंट

एक और आम गलती, जो लोन लेते समय लोग करते हैं, वह है न्यूनतम डाउन पेमेंट का विकल्प चुनना। इससे आपको कार खरीदते समय कोई पैसा नहीं देना पड़ता, लेकिन इसकी बड़ी कीमत आपको चुकानी पड़ती है। जब आपको कोई पैसा नहीं देना होता तो लोन का अमाउंट बहुत ज्यादा हो जाता है...लगभग गाड़ी की कीमत के बराबर। इसका मतलब यह हुआ कि आपको ब्याज भी ऊंचा चुकाना पड़ता है।

अगर आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि कुछ रुपयों की पहले ही व्यवस्था कर लें। यदि आपके पास अतिरिक्त बचत है तो इसे कार खरीदने में लगाएं और लोन की बाकी रकम डाउन पेमेंट पर रखें।

क्रेडिट स्कोर का क्या है महत्व

कई ग्राहक ये नहीं जानते कि कार ऋण पर ब्याज दरें उनके क्रेडिट स्कोर से प्रभावित होती हैं। कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों से बैंक ऊंची ब्याज दर वसूल करते हैं। ऐसे ग्राहकों के पास अधिक विकल्प नहीं होते और जो बैंक उन्हें कार लोन देने को तैयार होता है, उससे ही लोन ले लेते हैं। इसलिए आपको हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको मिलने वाले लोन की दरें ठीक रहें।

बजट की सीमा पार न करें

वाहन खरीदते समय एक सामान्य नियम अपनाएं- आपको क्या खरीदना है, यह क्लीयर होना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आप एक एसयूवी की तलाश में हैं तो आपको अपना बजट उसी हिसाब से निर्धारित करना चाहिए। यदि कोई डीलर पूछता है कि आप कैसी कार चाहते हैं तो आपको इस बारे में क्लीयर होना चाहिए। यह बेहतर डील पाने में आपकी मदद कर सकता है।

मेंटेनेंस स्कीम पर भी नजर रखें

कुछ डीलर आपको गाड़ी के बारे में बताए बिना आपको महंगी या अधिक मेंटेनेंस वाली कार बेचने की कोशिश कर सकते हैं। इससे बचें। यदि आप अच्छी डील चाहते हैं, तो डीलर से गाड़ी की रख-रखाव के बारे में पूछें, ताकि आप जान सकें कि आपकी कार को सुचारू रूप से चलाने में कितना खर्च आएगा। कुछ भी खरीदने से पहले बिक्री के नियम और शर्तें जरूर पढ़ें।

ये भी पढ़ें- 

RBI Digital Currency: आरबीआई सीमित उपयोग के लिए जल्द शुरू करेगा ई-रुपया, जारी किया पायलट प्रोजेक्ट का ड्राफ्ट

LIC Jeevan Umang: सिर्फ 45 रुपये जमा करके जिंदगी भर पाएं 36 हजार सालाना, जानें इस पॉलिसी के फायदे

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

"