अगर कर लिया ये काम तो Loan लेने वाले की मौत के बाद कर्ज हो जाएगा माफ
Bank Loan Waived Off आज के समय में हमें पैसों की जरूरत होती है तो हमें सबसे पहला ध्यान लोन (Loan) का आता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब लोन की राशि किसे देनी पड़ेगी। क्या बैंक लोन को माफ कर देती है? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एक दौर था जब पैसों की जरूरत पड़ने पर हमें रिश्तेदारों से उधार मांगना पड़ता था फिर सामान गिरवी रखना पड़ता था। वहीं, वर्तमान में हमें ऐसे करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आज के समय में हमें पैसों की जरूरत होती है तो सबसे पहला ध्यान लोन (Loan) का आता है। हमें घर बनाना है या फिर कार खरीदना है तो हमें इन सब के लिए अलग से लोन ले सकते हैं। बैंक या वित्तीय संस्थान हमें होम लोन (Home Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) की तरह अन्य प्रकार के लोन देता है।
लेकिन, कभी आपने सोचा है कि अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब लोन की राशि किसे देनी पड़ेगी। कई लोगों का मानना है कि अगर लोन धारक की मृत्यु हो जाती है तब बैंक लोन को माफ कर देती है।
आइए, जानते हैं कि बैंक लोन को कब माफ करती है?यह भी पढ़ें- PhonePe ने Secured Loan कैटेगरी में रखा कदम, लॉन्च किए 6 नए प्रोडक्ट