Home Loan का बोझ कर रहा है परेशान? इन तरीकों से फटाफट चुकाएं अपना कर्ज
सैलरी वर्ग के लिए होम लोन हर महीने चुकाना एक बड़ा खर्च होता है। ज्यादातर लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनका लोन चुकता हो जाए और ज्यादा परेशानी भी ना हो। आज हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप अपने होम लोन को जल्द खत्म कर सकते हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 31 May 2023 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अगर आपने अपने घर का सपना लोन लेकर पूरा किया है तो निश्चित तौर पर आपको एक लोन की रकम वापस लौटानी की चिंता सता रही होगी। होम लोन को लौटाने के लिए बनी ईएमआई सैलरी वर्ग के लिए एक बड़े खर्च के रूप में होता है।
हाई ईएमआई और लंबी भुगतान अवधि होने की वजह से लोन रिपेमेंट करना दिन पर दिन और कठिन होता जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग इस लोन के झंझट से जल्द मुक्ति पाना चाहते हैं और कुछ ऐसे रास्ते की तालाश करते हैं, जिससे होम लोन जल्द से जल्द चुकाया जा सके। आज हम आपको ऐसा ही रास्ता बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने होम लोन को जल्द खत्म कर सकते हैं।
हर साल करें एक बार आंशिक भुगतान
अगर आप जल्द होम लोन को चुकाना चाहते हैं तो आप साल में कम से कम एक बार होम लोन का एकमुश्त आंशिक भुगतान कर सकते हैं। अगर आप लोन की राशि का 20 से 25 प्रतिशत का भुगतान करते हैं तो यह आपके होम लोन की मूल राशि को काफी कम कर देगा जिससे ईएमआई राशि और लोन चुकाने का समय भी कम हो जाएगा।
जब भी आपको लगे कि इस साल आपकी आमदनी बोनस या फिर किसी और चीज से बढ़ी है तो आप साल में एक बार एकमुश्त भुगतान करने की योजना बना सकते हैं।
अधिक ईएमआई का चुनें विकल्प
होम लोन भुगतान अवधि को कम करने के लिए आप थोड़ी अधिक ईएमआई का भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह आपके ईएमआई का सालाना 10 फीसदी तक अधिक हो सकता है। आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आप उस बैंक का चयन करें, जो सबसे कम ब्याज दर पर आपको लोन दे।