Co-Branded Credit Card: सामान्य कार्ड के मुकाबले क्या-क्या मिलते हैं बेनिफिट्स; जानिए सबकुछ
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। आपको अकसर विभिन्न बैंकों और कंपनियों को एक साथ अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते देखा होगा। ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है की आखिर ये क्रेडिट कार्ड सामान्य क्रेडिट कार्ड से कितना अलग है और इन कार्ड में आपको क्या-क्या बेनिफिट मिलते हैं। पढ़िए पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 18 Nov 2023 08:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आजकल विभिन्न ब्रांड और बैंक एक साथ कोलैब (Collab) कर ग्राहकों को लुभाने के लिए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड यूजर्स कभी कभी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर इतने सारे क्रेडिट कार्ड में से बेहतर कौन सा है।
आज हम आपको इन्हीं ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर ये किस टाइप के क्रेडिट कार्ड होते हैं, सामान्य क्रेडिट कार्ड से ये कितने अलग होते हैं और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे होते हैं। चलिए एक-एक कर हर सवाल का जवाब जानते हैं।
क्या होता है को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड?
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो बैंक और किसी कंपनी, संगठन या ब्रांड के साथ साझेदारी में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है।
ये भी पढ़ें: Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय ऐसे बचाएं पैसे, कटौती किए बिना कर सकते हैं बचत
जैसे अमेजन-पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank), आईआरसीटीसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (IRCTC SBI Card), फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank), इत्यादि।
ये सभी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं, जहां अमेजन, आईआरसीटीसी और फ्लिपकार्ट कंपनी है और इनके साथ विभिन्न बैंकों ने पार्टनरशिप कर कार्ड इश्यू किया है। इसके अलावा विभिन्न एयरलाइन भी बैंकों के साथ पार्टनशिप कर क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं।