लोन लेने का है प्लान? आपात स्थिति में क्रेडिट कार्ड लोन या पर्सनल लोन; कौन सा है बेस्ट ऑप्शन
आपको किस प्रकार का लोन लेना चाहिए यह आपकी व्यक्तिगत जरूरतों पर निर्भर करता है। क्रेडिट कार्ड लोन और पर्सनल लोन (Credit Card Loan vs Personal Loan) दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। इन दोनों लोन से आप अपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन दोनों लोन में क्या है अंतर और कौन सा लोन आपकी आपात स्थिति के लिए है सबसे अच्छा विक्लप।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 15 Nov 2023 09:00 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Credit Card Loan vs Personal Loan। जब भी बात लोन की आती है तो यह व्यक्ति की जरूरत और प्रत्येक बैंक की तुलना में अलग-अलग होती है। आपको किस प्रकार का लोन लेना है यह आपकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।
क्रेडिट कार्ड से लोन और पर्सनल लोन दोनों तरह के लोन के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। तो चलिए जानते हैं कि इन दोनों लोन में क्या अंतर है और आपके लिए इमरजेंसी स्थिति में बेस्ट लोन का विकल्प कौन सा है।
क्या होता है क्रेडिट कार्ड लोन?
क्रेडिट कार्ड पर लोन एक प्री-अप्रूव्ड लोन है जो आपके क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल, रिपेमेंट और हिस्ट्री के मद्देनजर दिया जाता है।क्रेडिट कार्ड से आप जल्द और आसानी से लोन ले सकते हैं जो आपके आपात स्थिति में आपकी मदद कर सकता है। क्रेडिट कार्ड पर मिला लोन का ब्याज दर सामान्य तौर पर पर्सनल लोन से ज्यादा होता है।
ये भी पढ़ें: Senior Citizen Savings Scheme में निवेश करना हुआ अब और आसान, सरकार ने बदले ये नियम; यहां जानिए क्या होगा फायदा
क्या होता है पर्सनल लोन?
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर लोन होता है जो बैंक या एनबीएफसी ग्राहकों को प्रदान करते हैं। यह लोन आपके क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, आपके रोजगार इतिहास, पुनर्भुगतान क्षमता, आय स्तर, पेशे के आधार पर दिया जाता है। आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल कर आप किसी भी आपात स्थिति को संभाल सकते हैं।दोनों में क्या है अंतर?
- क्रेडिट कार्ड पर लोन हर क्रेडिट कार्ड होल्डर को नहीं दिया जाता। यह लोन केवल चुनिंदा यूजर्स को दिया जाता है। जबकि पर्सनल लोन कोई भी ग्राहक ले सकता है भले ही वो उस बैंक का ग्राहक न हो।
- आप क्रेडिट कार्ड पर लोन अपने बैंक द्वारा दिए गए प्री-अप्रूव्ड ऑफर को स्वीकार करके या उसके लिए आवेदन करके ले सकते हैं। जबकि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपने दस्तावेज के साथ किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन करके ले सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड से मिले लोन की रकम सीधा आपके बैंक के सेविंग या करेंट अकाउंट में आ जाएगी यदि उस बैंक में आपका खाता हो, इसके अलावा चेक से भी लोन मिल जाता है। वहीं पर्सनल लोन ग्राहक के बचत/चालू खाते में या चेक के माध्यम से एकमुश्त भुगतान की जाती है।
- क्रेडिट कार्ड पर लोन आपको 24 घंटे की भीतर मिल जाता है वहीं पर्सनल लोन मिलने में 3 से 5 दिन का समय लगता है।
- क्रेडिट कार्ड से लिए लोन की रिपेमेंट उक्त अवधि के लिए हर महीने आपके क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में जुड़ कर आएगी। वहीं पर्सनल लोन की रिपेमेंट आप बैंक द्वारा निर्धारित ईएमआई के हिसाब से करनी होती है।