Education Loan लेने से पहले आपको क्या-क्या चेक करना चाहिए, जानें सभी जरूरी बातें
Education Loan Important Points बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन काफी अच्छा ऑप्शन है। कई लोग बच्चों की पढ़ाई के लिए जमीन बेच देते हैं वहीं अब एजुकेशन लोन की मदद से पढ़ाई पूरी करना काफी आसान हो गया है। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए एजुकेशन लोन लेने वाले हैं तो आपको सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 23 Oct 2023 06:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Education Loan: आज के समय में पढ़ाई का खर्चा बढ़ गया है। ऐसे में कई लोग अपने बच्चों की पढ़ाई बीच में ही रोक देते हैं। अब बच्चों की पढ़ाई को बीच में रोकने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आप अपने बच्चों को विदेश भी भेजकर पढ़ा सकते हैं। जी, हम बात कर रहे हैं एजुकेशन लोन (Education Loan Tips) की । एजुकेशन लोन की मदद से आपके बच्चों अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको कई बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको भविष्य में वित्तीय तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Education Loan के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, भविष्य में नहीं होगी कोई दिक्कत
रिसर्च करें
आपको कोई भी लोन लेने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना चाहिए। आपको जान लेना चाहिए कि लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है और उसका टेन्योर क्या है? इसके अलावा आप एक दो बैंक की तुलना अवश्य करें। आपको सब कुछ जान लेने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए।