Home Loan EMI: होम लोन ले लिया है? अब EMI कम करने के 5 टिप्स भी जान लीजिए
अपना घर लेना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए लोग अपने जरूरी खर्चों में कटौती करके भी बचत करते हैं। अगर फिर भी पैसे कम पड़ते हैं तो होम लोन (Home Loan) का सहारा भी लेते हैं। लेकिन होम लोन की EMI पर हर महीने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ता है। आइए हम बताते हैं EMI कम करने कुछ टिप्स।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई अपने सपनों का घर बनाना चाहता है। लेकिन, अक्सर हमारे सामने पैसों की समस्या आ जाती है। ऐसे में हम होम लोन (Home Loan) ले लेते हैं। चूंकि, होम लोन की रकम काफी बड़ी होती है, ऐसे में लंबे वक्त तक हमें EMI चुकानी पड़ती है।
अगर आप अधिक EMI की समस्या से परेशान हैं, तो हम बता रहे हैं इसे कम करने का उपाय।
डाउन पेमेंट ज्यादा करें
हमें घर खरीदने से पहले ठीक-ठाक रकम जुटा लेनी चाहिए। इससे हम ज्यादा डाउन पेमेंट कर पाएंगे और EMI का बोझ अपनेआप एक हद तक कम हो जाएगा। कोशिश करें कि मकान की कुल कीमत का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा डाउन पेमेंट कर दें।मिसाल के लिए, आप 40 लाख का घर ले रहे हैं, तो 10 लाख रुपये डाउन पेमेंट करें। इससे आप लोन वापस करने की अवधि और EMI को अपनी सहूलियत के हिसाब से कम या ज्यादा करवा सकते हैं।
प्री-पेमेंट भी अच्छा विकल्प
EMI कम करने के लिए प्री-पेमेंट भी अच्छा ऑप्शन है। जब भी आपको अतिरिक्त पैसा मिले, तो उससे प्री-पेमेंट कर दें। इससे लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाएगा और आपकी EMI के साथ कर्ज की अवधि भी घट जाएगी। लोन की अवधि कम होने से आपकी टेंशन कम होगी, और आपको बैंक को ब्याज भी कम चुकाना पड़ेगा।होम लोन ट्रांसफर करें
अगर आपको होम लोन चुकाते हुए कुछ साल हो गए हैं और आपका री-पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा है, तो आप अपना लोन किसी ऐसे लेंडर के पास ट्रांसफर करवा सकते हैं, जो कम ब्याज दर दे रहा है। इसे कहते हैं होम लोन बैलेंस ट्रांसफर। हालांकि, लोन ट्रांसफर करने से पहले अतिरिक्त लागतों का हिसाब जरूर लगा लें। जैसे कि प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर फीस।