HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ
HDFC Bank hike MCLR आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के फैसलों का एलान होने से पहले एचडीएफसी बैंक की ओर से एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। एमसीएलआर किसी भी बैंक के लिए लोन पर ब्याज निर्धारित करने का बेंचमार्क के रूप में काम करता है। इसमें बदलाव का सीधा असर ग्राहकों पर होता है। (फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 09:31 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ओर से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 15 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, बैंक की ओर से एक साल के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
MCLR का सीधा संबंध बैंक की ओर से दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरों से होता है। ऐसे में अगर बैंक इसमें बढ़ोतरी करता है, तो इससे ग्राहकों की ईएमआई में इजाफा होता है।
HDFC Bank ने MCLR में कितनी की बढ़ोतरी?
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत, एक महीने का एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत, तीन महीने का एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत और छह महीने का एमसीएलआर 8.95 प्रतिशत है। एक साल का एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत हो गया है। वहीं, दो साल का एमसीएलआर 9.15 प्रतिशत और तीन साल का एमसीएलआर 9.20 प्रतिशत है।