Home Loan में मिलती है टॉप-अप फैसिलिटी, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
Top-Up Loan Benefits हर किसी का सपना होता है अपने घर बनाने का। ऐसे में अगर आप भी अपने घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) लेते हैं तो आपको बता दें कि आपको उस पर टॉप-अप की सुविधा (Home Loan Top-Up) मिलती है। इसमें आप अपने मौजूदा लोन को टॉप-अप करवा सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टॉप-अप सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 29 Feb 2024 09:00 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। What is Top-Up Loan: हर कोई अपने घर में रहने का सपना देखता है। ऐसे में इस सपने को साकार करने में होम लोन (Home Loan) काफी मददगार साबित होता है। घर बनाने के बाद भी कई ऐसे खर्च होते हैं जिनके लिए हमें पैसों की जरूरत होती है। उदाहरण के तौर पर फर्नीचर, इंटीरियर जैसे कई खर्चों के लिए भी अच्छी रकम की जरूरत होती है।
इन सभी खर्चों को पूरा करने के लिए टॉप-अप काफी अच्छा साबित होता है। टॉप-अप सर्विस के बारे में कई लोगों नहीं जानते हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं कि टॉप-अप आपके लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।
क्या है टॉप-अप लोन
टॉप-अप लोन (Top-Up Loan) एक तरह का लोन ही है। इसमें आपको अतिरिक्त राशि दी जाती है। यह राशि आप पहले लोन पर ले सकते हैं। बैंक और वित्तीय संस्थान ग्राहकों को टॉप-अप की सुविधा देता है। बता दें कि टॉप-अप लोन एक तरह का पर्सनल लोन होता है। यह कम इंटरेस्ट रेट पर आसानी से मिल जाता है। हालांकि, टॉप-अप लोन की अवधि आपके होम लोन के टेन्योर पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें- Govt Schemes For Girl Child : बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, फायदे जान आप भी कहेंगे वाह
टॉप-अप लोन के फायदे
- इसमें आपको गारंटी और सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है।
- टॉप-अप लोन एक तरह का पर्सनल लोन (Personal Loan) होता है।
- इस लोन में मिली राशि का इस्तेमाल आप फर्नीचर, रिनोवेशन, रिपेयर, कंस्ट्रक्शन जैसे कई कामों के लिए कर सकते हैं।
- आप टॉप-अप लोन का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन के लिए करते हैं तो आप टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का भी लाभ पा सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
आपने जिस बैंक से होम लोन लिया है वहां जाकर आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। टॉप-अप लोन आपको होम लोन पर मिलता है तो ऐसे में आपको होम लोन की ईएमआई (EMI) के साथ टॉप-अप लोन की भी किस्त भरनी होती है।