आपके नाम पर किसी दूसरे ने तो नहीं ले लिया Loan? चंद मिनटों में जानें आप कितने कर्ज में हैं
Loan Fraud लोन की मदद से हम अपने कई कामों को पूरा कर सकते हैं लेकिन वर्तमान में भी Loan को लेकर कई तरह की धोखाधड़ी हो रही है। दरअसल कई लोग किसी और के नाम से लोन ले लेते हैं। आपके नाम पर किसी दूसरे व्यक्ति ने लोन तो नहीं लिया है अगर लिया है तो आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 02 Jan 2024 09:04 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले वर्ष 2023 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश में साइबर अपराधों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। अब साइबर क्राइम में लोन भी शामिल हो गया है। दरअसल, फ्रॉड (Cyber Fraud) करवाने के लिए कई लोग किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर लोन (Loan) ले लेते हैं। इस फ्रॉड की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है।
धोखाधड़ी वाले लोग दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी लोन (Fake Loan) ले लेते हैं। लोन में ली गई राशि का भुगतान उन्हें करना होता है जिसके नाम लोन लिया जाता है। इस तरह के फ्रॉड की संख्या में तेजी आ गई है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये आसानी से बता पाएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके नाम कहीं किसी दूसरे व्यक्ति ने लोन तो नहीं लिया है। अगर किसी ने लिया है लोन तो आप उसको लेकर कहां शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Credit Card या लिया है कोई लोन तो CIBIL Score खराब होने के इन पांच कारणों को न करें नजरअंदाज, उठाना पड़ सकता है नुकसान