Loan App Ban: लोन देने वाले ऐप्स पर आया अपडेट, सरकार जल्द ही ले सकती है ये अहम फैसला
Ban on Fintech Firms सरकार जल्द ही कुछ लोन ऐप के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को हटा सकती है। देश की वित्तीय सुरक्षा के खतरे को देखते हुए सरकार ने कुछ लोन ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें कुछ लोकप्रिय ऐप्स भी हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 10 Feb 2023 05:45 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार लेजी-पे जैसी फिनटेक कंपनियों और इनके इन्सटॉलमेंट स्ट्रक्चर पर लगाए गए प्रतिबंध को इन कंपनियों की ओर से अपील करने के बाद हटा लेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकार ने पिछले हफ्ते सट्टेबाजी, जुआ और अनधिकृत लोन देने के काम में शामिल होने के लिए कुछ चीनी कंपनियों सहित विदेशी संस्थाओं द्वारा संचालित 232 ऐप को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।
इन कंपनियों द्वारा फिर से प्रार्थना दिए जाने के बाद सरकार लेजीपे और किश्त डॉट कॉम पर प्रतिबंध हटा देग। जो प्रतिबंधित वेबसाइटों और ऐप्स की सूची में थे।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शनिवार को गृह मंत्रालय के एक नोडल अधिकारी द्वारा जारी किए गए एक आपातकालीन अनुरोध के आधार पर 138 सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइटों और 94 ऋण ऐप के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए। ये अवैध रूप से मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त थे।