Fraud Loan Apps: ऐप से लोन लेने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, इन पांच तरीकों से हो सकता है आपके साथ फ्रॉड
लोन लेना अब बेहद आसान और सरल हो गया है। अब ज्यादातर लोग अपना काम ईएमआई और लोन के माध्यम से ही करते हैं। इसी का फायदा उठा कर लोन देने वाले एप्स लोन देने के नाम पर आपके साथ फ्रॉड करते है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, लोगों का काम करने का तरीका भी बदल रहा है। पहले लोग लोन यानी कर्ज लकेर कोई भी काम करना पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब तकरीबन हर काम लोन और ईएमआई पर चल रहा है। देश में पिछले कुछ सालों में लोन लेने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है।
यही कारण है की अब लोन बड़ी आसानी से घर बैठे-बैठे एक एप पर मिल जाता है। आपको अब पहले की तरह बैंक जाने की जरूरत नहीं है। फिनटेक कंपनियां, वित्तीय संस्थान के साथ-साथ अब मोबाइल एप्स भी आपको चंद मिनटों में लोन दे देते हैं, लेकिन इस डिजिटाइजेशन से लोन एप फ्रॉड की समस्या भी काफी बढ़ गई है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको लोन के लिए आवेदन करते समय किन पांच लोन एप के फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है।
भरोसेमंद नहीं सभी एप
आपको बता दें कि आपको जो लोन एप के जरिए मिलते हैं उनमें से ज्यादातर लोन एप और फिनटेक कंपनी अनाधिकृत हो सकते हैं। आरबीआई के एक कार्यकारी समूह के मुताबिक भारत में संचालित 1100 डिजिटल लोन देने वाले प्लेटफॉर्म में से 600 अवैध पाए गए हैं।
ये एप और फिनटेक कंपनी आपको ज्यादा ब्याज दर और अन्य शुल्क पर लोन देते हैं और अगर आपने लोन रिपेमेंट करने में थोड़ा भी देर किया तो ये एप आपको परेशान कर देंगें।
साइबर अपराध को देते हैं बढ़ावा
ये देनदार अक्सर संभावित लेनदार को लुभाने के लिए साइबर अपराध में शामिल होते हैं। वे प्रामाणिक दिखने के लिए डिजिटल दस्तावेज और वेब पेज बनाते हैं। ऐसे एप और फिनटेक कंपनियां लेनदार को यह विश्वास दिलाने में भी गुमराह करते हैं कि वे एक वैध फिनटेक कंपनी की ओर से काम कर रहे हैं।