Loan के लिए नहीं उम्र की कोई बंदिश, सरकारी बैंक दे रहे 60 की उम्र के बाद के लोगों को लोन
Loan Options for Senior Citizens लोन के लिए जब भी आप अप्लाई करते हैं तो बैंक या वित्तीय संस्थान आपकी उम्र और इनकम सोर्स चेक करने के बाद ही अप्रूवल देता है। ऐसे में कई बैंक सीनियर सिटिजन को लोन देने से मना कर देता है। हालांकि सीनियर सिटीजन को लोन देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खास स्कीम चलाई जा रही है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। lकहा जाता है कि बैंक लोनधारक की उम्र और उसकी आय को देखने के बाद ही लोन (Loan) देता है, ये एक हद तक सच है। ऐसे में कई बैंक बुजुर्गों को लोन नहीं देते हैं क्योंकि उनके पास कोई निश्चित कमाई का साधन नहीं होता है। हालांकि, कई सरकारी बैंक सीनियर सिटिजन को लोन ऑफर करते हैं और इसके लिए खास स्कीम भी चलाते हैं।
जी हां, आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 60 की उम्र के बाद के लोगों को लोन ऑफर करता है।
पीएनबी की लोन स्कीम
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सीनियर सिटिजन के लिए Personal Loan Scheme For Pensioners स्कीम चलाई है। इस स्कीम में पेंशन राशि के हिसाब से पर्सनल लोन (Personal Loan) दिया जाता है। बैंक 70 साल तक की आयु वाले व्यक्ति को लोम ऑफर करता है। इस स्कीम में 25 हजार रुपये से 10 लाख रुपये या फिर पेंशन की 18 गुना राशि तक का लोन मिलता है। डिफेंस पेंशनर्स को पेंशन की 20 गुना तक की राशि का लोन दिया जाता है।
अगर लोनधारक की उम्र 70 साल से ज्यादा है तो पेंशनर्स को 5 साल के भीतर यानी 60 किस्तों में लोन चुकाना होता है। वहीं, 75 साल से ज्यादा उम्र वाले लोनधारक को 24 किस्तों यानी 2 साल में लोन का भुगतान करना होता है। बैंक लोन पर डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज के तौर पर 500 रुपये और जीएसटी (GST) लेता है।
यह भी पढ़ें: क्या बच्चे का आधार फ्री में होता है अपडेट? UIDAI से समझिए फीस का हिसाब