Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PPF Loan: पीपीएफ में आपने भी किया है निवेश तो 1% ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

कई कामों के लिए हमें लोन लेने की जरूरत होती है। ऐसे में अब हमें वित्तीय संस्था और बैंक से लोन लेने की जगह पर PPF Loan भी ले सकते हैं। यहां हमें पर्सनल लोन (Perosonal Loan) से काफी कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। अगर आप भी पीपीएफ लोन लेने का सोच रहे हैं तो जानते हैं कि आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 07 Feb 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
पीपीएफ लोन के लिए कैसे आवेदन करें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) में निवेश करते हैं तो इस पर निवेश राशि पर रिटर्न मिलता है। इस फंड में रिटायरमेंट के बाद भी इनकम जारी रखा जा सकता है। पीपीएफ में लोन की सुविधा भी दी जाती है।

बता दें कि पीपीएफ पर मिलने वाले लोन पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता है। ऐसे में अगर आपको कभी आपात स्थिति में लोन की जरूरत पड़ जाती है को आप पीपीएफ लोन की सहायता ले सकते हैं। हालांकि, पीपीएफ लोन (PPF Loan) के अपने कुछ नियम होते हैं। चलिए, जानते हैं कि आप पीपीएफ लोन कैसे ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi और PPF Account होल्डर तुरंत करें ये काम, 31 मार्च के बाद बंद हो जाएगा आपका अकाउंट

पीपीएफ लोन पर कितना ब्याज देना होता है

पीपीएफ लोन काफी किफायती दरों पर मिलता है। इस लोन को लेने के लिए कोई सामान को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। यह लोन आपके पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि के आधार पर दिया जाता है। यह लोन 8.1 फीसदी की दर के हिसाब से दिया जाता है। वहीं पीपीएफ अकाउंट (Persoanl Loan) पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है।

पर्सनल लोन 10.50 फीसदी से 17 फीसदी या 18 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर दिया जाता है।

पीपीएफ लोन की शर्तें

  • पीपीएफ लोन अप्लाई करने के लिए आपका पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) कम से कम एक वित्तीय साल से पुराना होना चाहिए।
  • जब आपका पीपीएफ अकाउंट 5 साल पुराना हो जाता है तब आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • पीपीएफ अकाउंट से आप 25 फीसदी तक की राशि ही लोन के तौर पर ले सकते हैं।
  • पीपीएफ लोन की सुविधा केवल एक बार मिलती है। इसका मतलब कि अगर आप दोबारा लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तब आपको लोन नहीं मिलेगा।

पीपीएफ लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • जिस बैंक में आपका पीपीएफ अकाउंट खुला है उस ब्रांच में जाकर लोन के लिए फॉर्म भरना होगा।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में पीपीएफ लोन के लिए फॉर्म-डी भरना होगा।
  • फॉर्म में आपको लोन की राशि के साथ चुकाने अवधि भी लिखनी होगी।
  • अगर आपने कोई लोन लिया है तो आपको उस फॉर्म में इसकी जानकारी भी देनी होगी।
  • इसके बाद आपको फॉर्म के साथ पीपीएफ पासबुक () भी जमा करनी होगी।
  • लोन की पूरी प्रक्रिया के बाद करीब 1 हफ्ते में आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी।

यह भी पढ़ें-  बिना UAN नंबर के भी आसानी से चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस