SBI, PNB, HDFC और Canara समेत ये बैंक बढ़ा चुके हैं ब्याज, जानें अब किस रेट पर मिल रहा है लोन
केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट में इजाफा करने देश के लगभग सभी बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। आज हम अपनी रिपोर्ट में इन बैंकों की ताजा ब्याज के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 18 Feb 2023 04:53 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की ओर से इस महीने की शुरुआत में रेपो रेट को 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके बाद सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किया गया है, जिससे लोन पहले के मुकाबले महंगा हो गया है।
बता दें, अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), केनरा बैंक (Canara Bank), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से सभी अवधि के एमसीएलआर को 10 आधार अंकों से बढ़ा दिया गया है। नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर 7.85 प्रतिशत से बढ़कर 7.95 प्रतिशत, एक महीने का एमसीएलआर 8.00 प्रतिशत से बढ़कर 8.10 प्रतिशत और एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.50 प्रतिशत हो गया है।
केनरा बैंक
सरकारी बैंक केनरा बैंक द्वारा 12 फरवरी को एमसीएलआर में 5 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद ओवरनाइट के लिए एमसीएलआर 7.55 प्रतिशत, तीन महीने के लिए एमसीएलआर 7.90 प्रतिशत, छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत और एक साल के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.50 प्रतिशत हो गया है।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 9 फरवरी से रिवाइज्ड लिक्ड लेंडिंग रेट (RLLR)को 25 आधार अंक बढ़ाकर 9.35 प्रतिशत कर दिया है। ओवरनाइट के लिए एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत और एक साल के लिए एमसीएलआर 8.15 प्रतिशत है।