Secure और Unsecure Loan में क्या है अंतर? लोन लेने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो जानें आपके लिए कौन-सा ऑप्शन है बेस्ट
Secure vs Unsecure Loan बैंक और वित्तीय संस्थान मुख्य रूप से दो प्रकार के लोन ऑफर करते हैं। इनमें से पहला सिक्योर लोन और दूसरा अनसिक्योर लोन होता। इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों लोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की आपके लिए सिक्योर और अनसिक्योर लोन में कौन सा ऑप्शन बेस्ट है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 05 Dec 2023 10:33 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अकसर हमें किसी न किसी काम के लिए लोन लेने की जरूर होती है। बैंकों और वित्तीय संस्थान मुख्य रूप से दो प्रकार के लोन देते हैं। इनमें पहला सिक्योर लोन और दूसरा अनसिक्योर लोन होता है। यहां हम आपको इन दोनों प्रकार के लोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
क्या होता है Secure Loan?
आसान भाषा में कहें तो सिक्योर लोन (Secure Loane) एक ऐसा लोन होता है जिसे लेना के लिए आपको कुछ गिरवी रखना पड़ता है। मान लीजिए आपको पैसे की जरूरत है तो आप सोना गिरवी रख कर ब्याज पर पैसा उठाते हैं, इसे ही सिक्योर लोन कहा जाता है। यानी आपने अपने परिसंपत्ति (Asset) के ऐवज में लोन लिया है।
इसे सिक्योर इसलिए कहा जाता है कि वित्तीय संस्थान के पास आपका सोना सुरक्षा के रूप में पड़ा है अगर आपने लोन की रिपेमेंट नहीं की तो वह आपका सोना बेच कर पैसा निकाल सकता है। सोने के आलावा आपका घर, आपकी कार भी कौलेटरल के रूप में जमा हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Credit Card पर झट से मिल जाएगा Loan, ऐसे करें अप्लाई, जानिए क्या हैं इसके फायदे
क्या होता है Unsecure Loan ?
सिक्योर लोन के विपरित अनसिक्योर लोन (Unsecure Loan) होता है। इस लोन में बैंक या वित्तीय संस्थान आपको पैसे देने के लिए किसी भी प्रकार का कैलेटरल नहीं मांगता। यानी आपको कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी पड़ती।ऐसे लोन में देनदार के पास रिक्स ज्यादा होता है इसलिए सामान्य तौर पर अनसिक्योर लोन का ब्याज अधिक होता है। हालांकि आपको अनसिक्योर लोन आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर ही दी जाती है। अनसिक्योर लोन जैसे क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, स्टूडेंट लोन इत्यादि।