Senior Citizen Loan: 60 साल की उम्र के बाद भी आसानी से मिल जाएगा लोन, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
बहुत से लोगों को लगता है कि बुजुर्ग नागरिकों को बैंक कर्ज नहीं देते क्योंकि उनके पास आमदनी का कोई ठोस जरिया नहीं होता और अधिक उम्र वाली समस्या भी होती है। ऐसे में बैंकों को लगता है कि सीनियर सिटिजन को कर्ज देने से उनके पैसे फंस सकते हैं। लेकिन आप कुछ चीजों का ध्यान रखें तो आपको लोन मिलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैंक अमूमन सीनियर सिटिजन को होम लोन देने से बचते हैं। उन्हें लगता है कि उम्रदराज नागरिकों के पास रिटायरमेंट के बाद आमदनी का कोई ठोस जरिया नहीं होता। साथ ही, उन्हें सेहत से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं और अचानक किसी अप्रिय घटना की सूरत में उनका कर्ज फंस सकता है।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि बैंक हमेशा रिटायर और उम्रदराज नागरिकों को कर्ज देने से परहेज करते हैं। अगर सीनियर सिटिजन कुछ चीजों का ध्यान रखें, तो उन्हें भी लोन मिल सकता है।
जोखिम कम करने पर दें ध्यान
अगर आप ज्वाइंट लोन लेते हैं, तो इससे बैंक का जोखिम कम हो जाता है। ऐसे में लोन अप्रूव होने की गुंजाइश बढ़ जाती है। अगर आपके बेटे की अच्छी सैलरी है, तो आप उसे को-एप्लीकेंट बना सकते हैं।सिक्योर्ड लोन जल्दी होगा अप्रूव
आप प्रॉपर्टी, गोल्ड, FD, स्टॉक या फिर म्यूचुअल फंड जैसी एसेट्स पर कर्ज ले सकते हैं। एसेट के बदले लिया जाना वाला कर्ज सिक्योर्ड होता है। इसमें बैंकों के पास यह गुंजाइश होती है कि किसी गड़बड़ी की स्थिति में बैंक एसेट को बेचकर अपने कर्ज की भरपाई कर लें।
ऐसे में लोन आसानी से मंजूर कर देते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा, तो चीजें और आसान हो जाएंगी।