Move to Jagran APP

Joint Home Loan Benefits: पत्नी के साथ लीजिए होम लोन, कई मुश्किलों से मिल जाएगा छुटकारा

Joint home loan benefits अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो ज्वाइंट होम लोन के विकल्प पर भी गौर कर सकते हैं। यह सामान्य होम लोन की तुलना में आसानी से मिलता है। लोन की रकम भी अधिक हो सकती है। अगर पति-पत्नी दोनों प्रोफेशनल्स हैं तो ज्वाइंट होम लोन बेहतर विकल्प रहता है। इसमें टैक्स छूट मिलती है और क्रेडिट स्कोर में भी सुधार होता है।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
कई बैंक और NBFC महिला खरीदार होने की स्थिति में रियायती ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हम में से हर कोई अपना घर चाहता है। इसके लिए बहुत-से लोग लंबे समय तक पाई-पाई जोड़कर पूंजी जुटाते हैं। हालांकि, फिर भी एकमुश्त रकम देकर घर खरीदना मुश्किल होता है। ऐसे में घर खरीदने या बनवाने के लिए होम लोन का सहारा लेना सबसे आसान विकल्प बन जाता है।

होम लोन लेते समय आप ज्वाइंट होम लोन पर भी विचार कर सकते हैं। यह सामान्य होम लोन की तुलना में ज्यादा आसानी से मिलता है। इसमें लोन की रकम भी अधिक हो सकती है। अगर पति और पत्नी दोनों प्रोफेशनल्स हैं, तो ज्वाइंट होम लोन (Joint home loan benefits) उनके सबसे बेहतर विकल्प रहता है।

ज्वाइंट होम लोन किसके साथ ले सकते हैं ?

ज्वाइंट होम लोन आप किसी के साथ भी ले सकते हैं। लेकिन, महिला ज्वाइंट एप्लीकेंट होने से ज्यादा फायदा मिलता है। पति और पत्नी आपस में मिलकर ज्वाइंट लोन ले सकते हैं। अगर पुरुष शादीशुदा नहीं है, तो वह माता-पिता या बहन को भी आवेदनकर्ता बना सकता है।

ज्वाइंट लोन पर मिलती है टैक्स छूट

अगर आप पत्नी के साथ ज्वाइंट होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो दोनों लोग सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स बेनेफिट (Tax savings on home loan) क्लेम कर सकते हैं। दोनों को प्रीपेमेंट करने पर ब्याज में 2 लाख की अलग-अलग टैक्स छूट मिलेगी। प्रिंसिपल अमाउंट पर भी 1 साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट ली जा सकती है।

रियायती ब्याज दर पर मिलेगा होम लोन

कई बैंक और NBFC महिला खरीदार होने की स्थिति में रियायती ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराते हैं। ये दरें अमूमन 0.05 फीसदी तक कम होती हैं। महिला का नाम होने पर स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस में भी कुछ छूट मिल जाती है। हालांकि, ये सभी लाभ तभी मिलेंगे, जब प्रॉपर्टी में महिला भी को-ओनर रहेगी।

पहला घर खरीदने पर अतिरिक्त छूट

पहली बार घर खरीदने पर होम लोन के ब्याज पर 50 हजार रुपये की अतिरिक्त कटौती मिलती है। लेकिन, इसके लिए लोन की रकम 35 लाख और प्रॉपर्टी का दाम 50 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। ब्याज चुकाने पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त छूट लेने के लिए स्टाम्प ड्यूटी की वैल्यू भी 45 लाख रुपये या इससे कम ही होनी चाहिए।

क्रेडिट स्कोर में भी होगा सुधार

ज्वाइंट होम लोन लेने पर दोनों आवेदनकर्ताओं का क्रेडिट स्कोर (Credit score improvement with joint loan) भी बेहतर होता है, क्योंकि होम लोन को सबसे सिक्योर लोन माना जाता है। अगर आपका जीवनसाथी भी प्रोफेशनल है, तो उसके साथ मिलकर होम लोन लेने से ईएमआई का बोझ भी किसी एक पर ही नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : बार-बार रिजेक्ट हो रहा लोन एप्लीकेशन? जानिए आवेदन से पहले किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी