Move to Jagran APP

Personal Loan बन रहा है जी का जंजाल, कर्ज से बाहर निकलने में ये तरीके आएंगे आपके काम

Unable To repay Personal Loan How To Get Rid Of It पैसे की बड़ी जरूरत पड़ने पर ही एक व्यक्ति पर्सनल लोन लेने के विकल्प पर जाता है। हालांकिजीवन में कभी ऐसी भी परस्थितियां आ जाती हैं जब पर्सनल लोन चुकाना मुश्किल बन जाता है। यह जी का जंजाल सा लगने लगता है। ऐसी स्थिति में कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 05 Jul 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
Unable To repay Personal Loan How To Get Rid Of It Follow These Tips
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पैसे की बड़ी जरूरत को देखते हुए ही पर्सनल लोन का ख्याल मन में आता है। हालांकि, कई बार पर्सनल लोन लेना एक व्यक्ति को कर्ज के जाल में फंसा देता है। व्यक्ति की बिगड़ती आर्थिक स्थिति की वजह से कर्ज का पैसा चुकाने में मुश्किल आ सकती है। ऐसे में कुछ तरीकों को अपना कर कर्ज के जाल से बाहर निकला जा सकता है-

बैंक से कर सकते हैं बात

अगर आपने पर्सनल लोन लिया है और अब कर्ज का पैसा चुकाने में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है तो इसके लिए अपने बैंक से बात करना एक सही फैसला हो सकता है।

बैंक से बात करना आपको कुछ दूसरे विकल्प सुझाने में मदद कर सकता है। बैंक में लोन डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी से कुछ समय की मांग कर सकते हैं। लोन की ईएमआई चुकाने के लिए अगर एक फिक्स्ड समय ( जैसे 6 महीने, 1 साल, 2 साल) की छूट की मांग करते हैं तो बैंक आपकी मांग को पूरा कर सकता है।

प्रोपर्टी और सेविंग्स बन सकती है सहारा

अगर आप लोन का पैसा चुकाने में पूरी तरह से असहाय हो चुके हैं तो ऐसे समय में अपनी किसी प्रोपर्टी को गिरवी रखने या बेचने का ऑप्शन काम आ सकता है। अगर किसी तरह की प्रोपर्टी नहीं है, जिसे बेच सकते हैं तो अपने निवेश को ऐसे समय में इस्तेमाल कर सकते हैं। निवेश की रकम को निकालकर लोन को चुकाया जा सकता है।

किसी दोस्त या रिश्तेदार से लें मदद

लोन का पैसा चुकाना बहुत मुश्किलें पैदा कर रहा है तो ऐसे समय में आपके करीबी दोस्त, रिश्तेदार आपके काम आ सकते हैं। आप भरोसे के आधार पर उनसे मदद ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको उन्हें यकीन दिलाना होगा कि भविष्य में आप उनके पैसे को लौटाएं, भले ही इसमें थोड़ा ज्यादा समय क्यों न लगे।

खर्चों को कम कर आमदनी से पैसा चुकाएं

कर्ज के जाल से मुक्त होकर ही जीवन सुख से जीया जा सकता है। ऐसे में बढ़ी हुई आमदनी से कर्ज का पैसा चुकाने की ओर ध्यान दे सकते हैं। अपने खर्चों को कम कर लोन का पैसा जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश बढ़ी हुई आय से कर सकते हैं।

लोन सेटलमेंट का भी है ऑप्शन

अगर कर्ज का पैसा चुकाने के लिए सारे रास्ते बंद हो चुके हैं तो लोन सेटलमेंट के ऑप्शन पर जा सकते हैं। हालांकि, इस ऑप्शन के कुछ नुकसान भी होते हैं।

सेटलमेंट के बाद बैंक से एक एनओसी ले सकते हैं, जिसमें लोन को खत्म करने के साथ किसी तरह की कानूनी कार्रवाही को भी बंद कर दिए जाने जैसी बातें शामिल हों।