बार-बार रिजेक्ट हो रहा लोन एप्लीकेशन? जानिए आवेदन से पहले किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
Loan approval guidance लोन की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है। लेकिन कई बार सभी प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट (Loan rejection reasons) हो जाता है। अमूमन ऐसा तभी होता है जब कस्टमर का पहले का रिकॉर्ड सही नहीं होता।आइए जानते हैं कि लोन एप्लीकेशन किन वजहों से रिजेक्ट होता है और रिजेक्ट होने के बाद आपको क्या करना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई बार हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, शादी-विवाह या फिर घर और गाड़ी खरीदना। लेकिन, कई बार सारी कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद भी बैंक आपकी लोन एप्लीकेशन को खारिज कर देता है। आरबीआई के सख्त नियमों के चलते बैंक अब कर्ज देने से पहले बारीकी से जांच कर सकते हैं और जरा-सी भी गड़बड़ी होने पर एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देते हैं।
अगर आप इमरजेंसी के लिए लोन ले रहे हैं, तो एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर कई मुश्किलें हो सकती हैं। आपका काम रुक सकता है, आपको महंगे ब्याज दर पर कहीं से कर्ज लेना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि लोन एप्लीकेशन क्यों रिजेक्ट होती है और इससे बचने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं।
किस वजह से रिजेक्ट हो सकती है लोन एप्लीकेशन?
बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट करते वक्त वजह भी बताते हैं। जैसे कि क्रेडिट स्कोर कम होना या इनकम कम होना। कई बार एक जगह पर टिककर नौकरी नहीं करने जैसे कारणों से भी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है। अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती है, तब भी एप्लीकेशन खारिज होने की आशंका रहती है।क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना जरूरी
कोई भी वित्तीय संस्थान कर्ज देने के लिए सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर चेक करेगा। 750 का क्रेडिट स्कोर बेहतर माना जाता है। इससे कम स्कोर है, तो आपको कुछ समय लोन के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए। बार-बार इंक्वायरी भी नहीं करनी चाहिए। आपको पूरा ध्यान क्रेडिट स्कोर सुधारने पर देना चाहिए। बकाया ईएमआई और क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर पेमेंट करना चाहिए। कुछ समय बाद आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाएगा।एक साथ कई जगह अप्लाई करने से बचें
अगर आपकी लोन एप्लीकेशन एक जगह से रिजेक्ट हो जाती है, तो दूसरी जगह अप्लाई करने से पहले थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। आप जितनी बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, उतनी बार आपकी डिटेल क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज की जाती है। इस स्थिति में आपको एक ही टाइम पर एक से अधिक कंपनियों में लोन के लिए आवेदन देने से बचना चाहिए। नहीं तो वित्तीय संस्थान को लगेगा कि आप हर हाल में लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में वे आपका एप्लीकेशन खारिज कर सकती हैं या ज्यादा ब्याज पर लोन दे सकती है।
यह भी पढ़ें : Home Loan Default: होम लोन डिफॉल्ट होने पर क्या करें; प्रॉपर्टी बेचना रहेगा सही विकल्प?