ऑटोवाले या दुकानदार ने नहीं लिया 5 या 10 रुपये का सिक्का तो क्या करेंगे आप? ये हैं RBI के नियम
RBI Rules for 10 Rupee Coin Fake कई बार ऐसा होता है कि दुकानदार 5 या 10 रुपये का सिक्का लेने से मना कर देते हैं। ऐसे में आप क्या करेंगे? चलिए इससे जुड़े नियमों के बारे में जानते हैं। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 04 Apr 2023 05:51 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऐसा आपके साथ भी कभी न कभी हुआ होगा, जब ऑटोवाले, सब्जीवाले या किसी दुकानदार ने 10 रुपये के सिक्के को लेने से मना कर दिया हो और कारण पूछे जाने पर यह जवाब आया हो कि सरकार ने इसका चलन बंद कर दिया है, या फिर आपने जो सिक्का दिया है, वह कभी जारी ही नहीं किया गया है। यानी वह नकली है।
यह स्थिति बहुत बार आपको परेशानी में डाल सकती है। ऐसे में मन में सवाल आता है कि क्या सच में ऐसा कुछ हुआ है, और नहीं तो इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए? साथ ही क्या इसको लेकर भारत में कोई नियम बनाए गए हैं? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कौन जारी करता है सिक्के?
भारत में 10 रुपये के सिक्के के अलावा, 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 20 रुपये के सिक्के चलन में हैं। ये सभी सिक्के RBI द्वारा जारी किए जाते हैं और एक से ज्यादा डिजाइन के साथ बाजार में आ सकते हैं। ऐसे में सभी तरह के सिक्के मान्य हैं और कोई इसे नकली कहकर लेने से मना नहीं कर सकता है।