महज 2.96 रुपये में छपता है एक हजार का नोट
एक हजार रुपये का एक नोट 2.96 रुपये में छपता है, जबकि दस रुपये का नोट 75 पैसे में। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत जानकारी दी है कि हरनोट को छापने पर अलग-अलग खर्च आता है। यह भी जानकारी मिली है कि आरबीआइ की नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पिछले एक साल से एक, दो और पांच रुपये के नोट नहीं छाप रही है।
By Edited By: Updated: Sun, 02 Mar 2014 09:59 PM (IST)
बठिंडा [नितिन सिंगला]। एक हजार रुपये का एक नोट 2.96 रुपये में छपता है, जबकि दस रुपये का नोट 75 पैसे में। भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत जानकारी दी है कि हरनोट को छापने पर अलग-अलग खर्च आता है। यह भी जानकारी मिली है कि आरबीआइ की नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पिछले एक साल से एक, दो और पांच रुपये के नोट नहीं छाप रही है।
आरटीआइ के तहत आरबीआइ की नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बेंगलूर से एक रुपये के नोट से लेकर एक हजार रुपये तक के नोट छापने पर आने वाले खर्च की जानकारी मांगी गई थी। इसके तहत कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि दस रुपये का नोट छापने पर एक रुपये से भी कम खर्च आता है, जबकि बीस रुपये के नोट पर लगभग एक रुपये, 50 रुपये के नोट पर करीब डेढ़ रुपये जबकि पांच सौ तथा एक हजार रुपये के नोट छापने पर करीब तीन रुपये का खर्च आता है। किस नोट पर आता कितना खर्च नोट खर्च
1000 2.96 500 2.89
100 1.28 50 1.13 20 0.99 10 0.75 आरबीआइ की कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कंपनी वर्ष 2013 से एक, दो और पांच रुपये के नोट नहीं छाप रही है। इसके चलते वह उक्त नोटों पर आने वाले खर्च की कोई जानकारी मुहैया नहीं करवा सकेगी। पढ़ें : इस साल आएंगे 10 रुपये के 100 करोड़ प्लास्टिक नोट