Move to Jagran APP

फोर्ब्स की लिस्ट में 11 भारतीय कंपनियां

फोर्ब्र्स एशिया की एशिया प्रशांत क्षेत्र की शीर्ष 200 कंपनियों में अवन्ती फीड्स लि. और बोरोसिल ग्लास वर्क्स समेत 11 भारतीय कंपनियां शामिल है। फोर्ब्र्स के अनुसार 'बेस्ट अंडर ए बिलियन सूची में उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय 50 लाख डॉलर से एक अरब डॉलर है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2015 12:51 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। फोर्ब्र्स एशिया की एशिया प्रशांत क्षेत्र की शीर्ष 200 कंपनियों में अवन्ती फीड्स लि. और बोरोसिल ग्लास वर्क्स समेत 11 भारतीय कंपनियां शामिल है।

फोर्ब्र्स के अनुसार 'बेस्ट अंडर ए बिलियन सूची में उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय 50 लाख डॉलर से एक अरब डॉलर है। साथ ही कंपनियों की शुद्ध आय सकारात्मक हो और कम-से-कम एक साल के लिए सार्वजनिक तौर पर कारोबार किया हो।

इस वर्ष की सूची में चीन और हॉन्गकॉन्ग (84)तथा ताइवान (36) का दबदबा है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली शीर्ष 200 कंपनियों में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूची में 11 कंपनियों के साथ भारत चौथे स्थान पर है। वहीं दक्षिण कोरिया 17 कंपनियों के साथ चौथे स्थान पर है।

जिन भारतीय कंपनियों को फोब्र्स की सूची में जगह मिली है, उनमें बाइक हॉस्पिटलिटी, कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज, सेंटम इलेक्ट्रॅानिक्स, कावेरी सीड, किटेक्स गार्मेन्ट्स, एनजीएल फाइन-केम, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, प्रेमको ग्लोबल तथा वकरांगी शामिल हैं। 200 कंपनियों की सूची में 123 फर्म नई हैं। यह लघु एवं मझोले आकार के क्षेत्र की गतिशीलता को रेखांकित करता है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें