Move to Jagran APP

अक्टूबर में कोर सेक्टर में 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी, दूसरी बार हुई डबल डिजिट ग्रोथ

अक्टूबर में कोर सेक्टर ने 12.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। आंकड़ो के मुताबिक अक्टूबर में कोयले के उत्पादन में पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 18.4 प्रतिशत स्टील में 11 प्रतिशत सीमेंट में 17.1 प्रतिशत खाद में 5.3 प्रतिशत प्राकृतिक गैस में 9.9 प्रतिशत रिफाइनरी उत्पाद में 4.2 प्रतिशत तो कच्चे तेल में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 30 Nov 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
अक्टूबर में कोयले के उत्पादन में पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 18.4 प्रतिशत रही।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। अक्टूबर में कोर सेक्टर ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अगस्त के बाद दूसरी बार कोर सेक्टर ने दहाई अंक में बढ़ोतरी दर्ज की है।

कोर में कितने सेक्टर?

कोर सेक्टर में आठ प्रमुख सेक्टर शामिल हैं, जिनमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, खाद, स्टील, सीमेंट व बिजली शामिल हैं। अक्टूबर में सबसे अधिक बिजली के उत्पादन में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 20.3 प्रतिशत का इजाफा रहा।

अक्टूबर में कोयले के उत्पादन में पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 18.4 प्रतिशत, स्टील में 11 प्रतिशत, सीमेंट में 17.1 प्रतिशत, खाद में 5.3 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस में 9.9 प्रतिशत, रिफाइनरी उत्पाद में 4.2 प्रतिशत तो कच्चे तेल में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

कोर सेक्टर का प्रदर्शन लगातार मजबूत होता जा रहा है। इस साल अप्रैल और मई में कोर सेक्टर की बढ़ोतरी दर क्रमश: 4.6 प्रतिशत व 5.2 प्रतिशत थी जबकि इस साल अगस्त में यह बढ़ोतरी दर 12.5 तक पहुंच गई।