Move to Jagran APP

PM Kisan 12th Installment: खुशखबरी! आ गई पीएम किसान की 12वीं किस्त, नहीं आया आपका पैसा तो तुरंत करें ये काम

PM Kisan Yojana पीएम मोदी ने देश के लाखों किसानों को राहत देते हुए पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी कर दी है। अगर आप भी पीएम किसान के पैसे का इंतजार कर रहे हैं तो फटाफट आपने खाते की जांच कर लें।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:23 PM (IST)
Hero Image
12th Installment of PM Kisan Yojana not received, know what to do
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan 12th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) 12वीं किस्त जारी कर दी है। अब इस योजना के लिए पात्र सभी किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये आने शुरू हो गए हैं। अगर आप भी पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर हैं तो अपने खाते का स्टेटस फटाफट जांच लें।

पीएम किसान 12वीं किस्त के तहत राशि जारी होने के बाद सीधे पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। साथ ही जिन किसानों ने योजना में पंजीकरण कराया है, उन्हें अपने बैंक खाते में पीएम किसान की किस्त प्राप्त करने के लिए अपना केवाईसी पूरा करना होगा।

क्या आपने कराई पीएम किसान की केवाईसी

पीएम किसान पोर्टल के अनुसार ईकेवाईसी PM KISAN में पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। आपको बता दें कि OTP आधारित eKYC पीएम किसान के पोर्टल पर भी उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। पीएम किसान 12वीं किस्त के तहत 2000 रुपये की राशि प्रत्येक पात्र पंजीकृत किसान के बैंक खातों में जमा की जाएगी। मालूम हो कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। ये राशि तीन समान किस्तों में जमा की जाती है।

ऑनलाइन कैसे करें जांच

आप पीएम किसान 12वीं किस्त की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। आपके खाते में पीएम किसान का पैसा आया या नहीं, इसे आप पीएम किसान की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से भी देख सकेंगे। अगर आपके खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त आ गई है तो आपके बैंक से आपके पास मैसेज आ जाएगा।

आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से पीएम किसान की 12वीं किस्त की जांच कर सकते हैं।

पीएम किसान मोबाइल ऐप

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से पीएम किसान मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें या लिंक- https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • आप सीधे अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर Google Play store पर भी जा सकते हैं और पीएम किसान ऐप वहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप को ओपन करें और Beneficiary Status पर क्लिक करें।
  • जो जानकारी मांगी जा रही है, उसको भरें।
  • चुटकियों में आपकी जानकारी सामने होंगी।

वेबसाइट से 12वीं किस्त की जांच कैसे करें

  • पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • 'लाभार्थी स्थिति' यानी बेनिफिशरी स्टेटस टैब पर क्लिक करें।
  • यह टैब आपको होम पेज पर मिल जाएगा।
  • मांगी गई सभी जानकारियां दें
  • 'गेट डाटा' पर क्लिक करें।
  • विवरण आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

क्या करें अगर नहीं आया पैसा

अगर किसी कारण आपकी 12वीं किस्त नहीं आती है, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां देखें कि आपकी सभी जानकारियां ठीक से तो भरी गई हैं। बैंक खाता संख्या और आधार नंबर संख्या की जांच जरूर कर लें। 

ये भी पढ़ें-

PM Kisan Samman Sammelan 2022: आज खाते में आएगा पीएम किसान योजना का पैसा, प्रधानमंत्री जारी करेंगे 16000 करोड़

PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त में एक बड़ा अपडेट, लिस्ट में नहीं होगा इन लोगों का नाम