Move to Jagran APP

2000 Note Update: RBI ने दी 2000 रुपये के नोट पर अपडेट, अभी भी लोगों के पास है इतनी रकम

19 मई 2023 को आरबीआई ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को संचालन से वापस लेने की घोषणा की। अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आप देश भर के 19 आरबीआई कार्यालयों में जाकर बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत मूल्यवर्ग के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 03 May 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
2000 Note Update: RBI ने दी 2000 रुपये के नोट पर अपडेट
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल मई 2023 को 2,000 रुपये के नोट को संचालन से बाहर कर दिया। हाल ही में आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत मूल्यवर्ग के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। अब केवल 7,961 करोड़ रुपये के नोट पब्लिक के पास है।

बता दें कि 19 मई, 2023 को आरबीआई ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को संचालन से वापस लेने की घोषणा की। 19 मई 2023 को बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये का 2000 रुपये नोट था। अब केवल बाजार में 7,961 करोड़ रुपये के नोट रह गए हैं।

2000 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं। 2000 रुपये के बैंक नोट लीगल टेंडर करेंसी बने रहेंगे।

कैसे बदलवा सकते हैं नोट

अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट है तो आप आसानी से देश भर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2000 रुपये के नोट जमा और/या बदल सकते हैं। आप चाहें तो पोस्ट के जरिये भी नोट एक्सचेंज कर सकते हैं। बैंक ब्रांच में नोट के जमा और एक्सचेंज सर्विस 7 अक्टूबर, 2023 को बंद कर दी गई थीं।

8 अक्टूबर, 2023 से लोग आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट को एक्सचेंद करने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा नोट को अकाउंट में जमा करने का भी ऑप्शन लोगों के पास मौजूद है।

बैंक नोट जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। .

नवंबर 2016 में तत्कालीन प्रचलित 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट पेश किए गए थे।