Move to Jagran APP

RBI ने RS 2,000 Note पर दिया अपडेट, इस दिन नहीं बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है। प्रेस रिलीज के अनुसार 1 अप्रैल को 2000 रुपये नोट एक्सचेंज या डिपॉजिट की सर्विस बंद होगी। दरअसल वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों की वजह से यह सर्विस बंद होगी। यह सर्विस 2 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। आरबीआई रिजनल ऑफिस के साथ बैंक भी 1 अप्रैल को आम जनता के लिए बंद रहेंगे।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 29 Mar 2024 10:35 AM (IST)
Hero Image
RBI ने RS 2,000 Note पर दिया अपडेट
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल मई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को संचालन से बाहर करने का एलान किया था। इस एलान के बाद कई लोगों ने 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज या जमा (Rs. 2,000 Note Exchange ) कर लिये।

नोट एक्सचेंज और जमा करने के लिए आरबीआई ने डेडलाइन भी थी। हालांकि, अभी भी सिस्टम में पूरी तरह से 2,000 रुपये के नोट वापस नहीं आए है।

नोट को जमा करने के लिए आरबीआई वर्तमान में भी सुविधा दे रही है। लोग आसानी से अपने शहर के आरबीआई कार्यालय में नोट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा वह बाय पोस्ट भी 2,000 रुपये के नोट को जमा कर सकते हैं।

अब आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के रिजनल ऑफिस में 2,000 रुपये के नोट जमा नहीं होंगे।

आरबीआई के प्रेस रिलीज के अनुसार वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों की वजह से 1 अप्रैल 2024 को आम जनता को 2,000 रुपये नोट एक्सचेंज की सुविधा नहीं मिलेगी।

बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को अकाउंट क्लोजिंग करनी होती है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल को आरबीआई आम जनता के लिए बंद हैं।

किस दिन से बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट

अगर आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट हैं तो आपको बता दें कि आप 2 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं।2 अप्रैल 2024 से 2,000 नोट एक्सचेंज की सर्विस शुरू हो जाएगी।

क्या 1 अप्रैल को बंद है बैंक

वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को पिछले वित्तीय वर्ष का अकाउंट क्लोज करना होता है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल 2024 को देश के सभी बैंक आम जनता के लिए बंद है।

बता दें कि आज गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर भी देश के सभी बैंक बंद है। बैंक हॉलिडे को लेकर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बैंक जाने से पहले एक बार आरबीआई बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर चेक करना चाहिए।