Move to Jagran APP

मोबाइल बैंकिंग के जरिये लेनदेन में इजाफा, पहले 6 महीनों में 29 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन

मोबाइल बैंकिंग के जरिये वित्तीय लेनदेन में इस साल के पहले छह महीनों के दौरान भारी इजाफा हुआ है। इस बात की तस्दीक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी फाइनेंस सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम (FSS) ने की है

By NiteshEdited By: Updated: Thu, 19 Sep 2019 06:11 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल बैंकिंग के जरिये लेनदेन में इजाफा, पहले 6 महीनों में 29 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन
नई दिल्ली, पीटीआइ। मोबाइल बैंकिंग के जरिये वित्तीय लेनदेन में इस साल के पहले छह महीनों के दौरान भारी इजाफा हुआ है। इस बात की तस्दीक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी फाइनेंस सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम (FSS) ने की है। कंपनी के अनुसार, वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में मोबाइल बैंकिंग के जरिए 29.4 करोड़ लेनदेन हुए हैं। इन लेनदेन का कुल मूल्य 9 अरब अमेरिकी डॉलर है।

कंपनी के अध्यक्ष सुरेश राजगोपालन के अनुसार, एफएसएस डिजिटल बैंकिंग ट्रेंड्स 2019 की रिपोर्ट देश भर में जनवरी से जून के बीच आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि अध्ययन के निष्कर्षों से बैंकों के अंदरूनी चैनल के प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलेगी, साथ ही निवेश पर ज्यादा रिटर्न करने के लिए क्षेत्रों की पहचान होगी।

कुछ जरूरी जानकारियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, '2019 की पहली छमाही में एफएसएस ने 294 मिलियन लेनदेन किया, इस लेनदेन का कुल मूल्य 9 अरब अमेरिकी डॉलर था।'

कुछ जरूरी जानकारियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, '2019 की पहली छमाही में एफएसएस ने 294 मिलियन लेनदेन किया, इस लेनदेन का कुल मूल्य 9 अरब अमेरिकी डॉलर था।'

उन्होंने कहा, 'बैंक खातों के एक्सेस और उसे मैनेज करने से जुड़े फीचर्स सबसे ग्राहकों की पसंदीदा सेवा है। स्टडी के मुताबिक वित्तीय लेन-देन की हिस्सेदारी जहां 25 फीसद है, वहीं गैर वित्तीय लेन-देन मसलन बैलेंस इनक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि की हिस्सेदारी 75 फीसद है।'