Move to Jagran APP

Unclaimed Deposits सर्च और क्लेम करना हुआ और आसान, UDGAM पोर्टल से जुड़े 30 बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कई महीनों से अनक्लेमड डिपॉजिट को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में लोगों के सहूलियत के लिए RBI ने अब तक 30 बैंकों को UDGAM पोर्टल से जोड़ा है ताकि लोगों को क्लेम और दावा न किए गए जमा की खोज करने में आसानी हो सके। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 10:02 PM (IST)
Hero Image
आरबीआई ने 17 अगस्त को UDGAM पोर्टल को लॉन्च किया था।
पीटीआई, नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पिछले कुछ महीनों से अनक्लेम्ड डिपॉजिट को जल्द से जल्द सेटल करने के लिए काम कर रहा है।

इसी कड़ी में अब लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई ने लोगों को क्लेम और अनक्लेम डिपॉजिट को सर्च करने के लिए UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access information) पोर्टल पर अब तक 30 बैंकों को शामिल किया है।

अगस्त में लॉन्च हुआ था UDGAM पोर्टल

आरबीआई ने 17 अगस्त को जनता को एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी अनक्लेमड डिपॉजिट राशि खोजने की सुविधा प्रदान करने के लिए UDGAM पोर्टल को लॉन्च किया था।

इस पोर्टल के लॉन्च के वक्त सात बैंकों को शामिल किया गया है। इसके अलावा अब आगामी 15 अक्टूबर तक चरणबद्ध तरीके से और अधिक बैंकों को इसमें शामिल किया जाएगा।

आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बाताया कि

जनता को सूचित किया जाता है कि 30 बैंकों के लिए खोज सुविधा 28 सितंबर, 2023 को पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, जो जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (डीईए) फंड में वैल्यू टर्म के लिहाज से अनक्लेम डिपॉजिट का 90 प्रतिशत तक कवर करता है

सभी प्रमुख सरकारी और नीजि बैंकों के नाम शामिल

आरबीआई ने बताया कि इस पोर्टल पर अब तक सभी प्रमुख सरकारी और नीजि बैंक के नाम शामिल है। इन 30 बैंकों में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे सभी प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सिटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और एचएसबीसी जैसे विदेशी बैंक शामिल हैं। निजी क्षेत्र के बैंकों की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक का नाम शामिल हैं।

कितना है अनक्लेम डिपॉजिट?

आंकड़ों के हिसाब से फरवरी 2023 तक लगभग 35,000 करोड़ रुपये की अनक्लेम डिपॉजिट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा आरबीआई को ट्रांसफर की गई थी, जो 10 साल या उससे अधिक समय से संचालित नहीं थे।

सबसे ज्यादा अनक्लेम डिपॉजिट एसबीआई में 8,086 करोड़ रुपये है। इसके बाद पीएनबी 5,340 करोड़ रुपये, कैनरा बैंक 4,558 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा 3,904 करोड़ रुपये है।