Unclaimed Deposits सर्च और क्लेम करना हुआ और आसान, UDGAM पोर्टल से जुड़े 30 बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कई महीनों से अनक्लेमड डिपॉजिट को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में लोगों के सहूलियत के लिए RBI ने अब तक 30 बैंकों को UDGAM पोर्टल से जोड़ा है ताकि लोगों को क्लेम और दावा न किए गए जमा की खोज करने में आसानी हो सके। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 10:02 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पिछले कुछ महीनों से अनक्लेम्ड डिपॉजिट को जल्द से जल्द सेटल करने के लिए काम कर रहा है।
इसी कड़ी में अब लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई ने लोगों को क्लेम और अनक्लेम डिपॉजिट को सर्च करने के लिए UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access information) पोर्टल पर अब तक 30 बैंकों को शामिल किया है।
अगस्त में लॉन्च हुआ था UDGAM पोर्टल
आरबीआई ने 17 अगस्त को जनता को एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी अनक्लेमड डिपॉजिट राशि खोजने की सुविधा प्रदान करने के लिए UDGAM पोर्टल को लॉन्च किया था।इस पोर्टल के लॉन्च के वक्त सात बैंकों को शामिल किया गया है। इसके अलावा अब आगामी 15 अक्टूबर तक चरणबद्ध तरीके से और अधिक बैंकों को इसमें शामिल किया जाएगा।
आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बाताया कि
जनता को सूचित किया जाता है कि 30 बैंकों के लिए खोज सुविधा 28 सितंबर, 2023 को पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, जो जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (डीईए) फंड में वैल्यू टर्म के लिहाज से अनक्लेम डिपॉजिट का 90 प्रतिशत तक कवर करता है