Move to Jagran APP

नवंबर में कोर सेक्टर में 5.4 फीसद की बढ़ोतरी, सीमेंट, बिजली और स्टील में दहाई अंक का इजाफा

नवंबर महीने में कोर सेक्टर की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल नवंबर के मुकाबले 5.4 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें कि नंबनर में कुल आठ सेक्टर में बढ़ोतरी हुई है जिसमें कोयला सीमेंट और बिजली जैसे सेक्टर हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 30 Dec 2022 07:33 PM (IST)
Hero Image
Core Sector Growth Rate is 5.4 Percent in November, See Details
नई दिल्ली, राजीव कुमार। कोर सेक्टर में एक बार फिर से मजबूती दिख रही है। नवंबर के कोर सेक्टर में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 5.4 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस साल अक्टूबर में कोर सेक्टर में सिर्फ 0.9 फीसद का इजाफा हुआ था। नवंबर में सबसे अच्छा प्रदर्शन सीमेंट का रहा। कोर सेक्टर में आठ प्रमुख सेक्टर कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, खाद, स्टील, सीमेंट व बिजली शामिल हैं।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर माह में सीमेंट के साथ कोयला, बिजली व स्टील के उत्पादन में दहाई अंक में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इन सेक्टर्स में हुई बढ़ोतरी 

सीमेंट के उत्पादन में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 28 फीसद की बढ़ोतरी रही। इस अवधि में कोयले के उत्पादन में 12.3 फीसद, बिजली में 12.1 फीसद तो स्टील के उत्पादन में 10.8 फीसद का इजाफा रहा। खाद के उत्पादन में 6.4 फीसद की बढ़ोतरी रही। इस साल अक्टूबर में सीमेंट के उत्पादन में 4.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी तो बिजली के उत्पादन में सिर्फ 1.2 फीसद का इजाफा हुआ था। इन आंकड़ों से जाहिर है कि मैन्यूफैक्चरिंग के साथ निर्माण के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ रही है।

इन सेक्टर्स में आयी गिरावट 

हालांकि, गत नवंबर में कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस व रिफाइनरी उत्पाद के उत्पादन में पिछले साल नवंबर के मुकाबले गिरावट रही। प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 0.7 फीसद, कच्चे तेल में 1.1 फीसद तो रिफाइनरी उत्पाद में 9.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-नवंबर में कोर सेक्टर में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले आठ फीसद का इजाफा रहा।

मैच्योरिटी से पहले तोड़नी है FD तो जान लें इन बैंकों के नियम, जरा-सी गलती से डूब जाएगी मेहनत की कमाई

Post Office में खुलवाएं Premium Saving Account; लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं