7th Pay Commission: DA के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों के इन भत्तों में हुआ है इजाफा, जाने डिटेल
7th Pay Commission Latest Update सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA Hike में इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी जनवरी 2024 से लागू हो गई है। डीए बढ़ जाने के बाद कर्मचारी की सैलरी भी बढ़ गई है। बता दें कि डीए के साथ कर्मचारियों को मिलने वाले कई भत्ते में भी इजाफा हुआ है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि कर्मचारी की कौन-से भत्ते में इजाफा हुआ है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट जॉब हो या सरकारी नौकरी कर्मचारी को कई तरह के अलाउंस मिलते हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च का महीना काफी शानदार रहा है। दरअसल, मार्च के महीने में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा किया है।
इस इजाफा के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50 फीसदी हो गया है। इसके अलावा सरकार ने एचआरए ( HRA) को भी अपडेट किया है। इसके अलावा कर्मचारी को मिलने वाले कई भत्तों में भी इजाफा हुआ है।अलाउंस का लाभ कर्मचारी को 31 मार्च में मिल जाएगा। यह भत्ता जनवरी 2024 से लागू होगा। इसका मतलब है कि अब कर्मचारी की अब जो सैलरी आएगी उसमें दो महीने के भत्ते भी शामिल होंगे।
सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद यह 50 फीसदी हो गया है। डीए में बढ़ोतरी के बाद एचआरए में 3,2,1 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अलावा बाकी अलाउंस में भी सरकार द्वारा इजाफा किया गया है।
इन भत्तों में हुआ इजाफा
केंद्र सरकार ने डीए के अलावा इन अलाउंस को बढ़ाया है
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
- चिल्ड्रेंस एजुकेशन अलाउंस (CAA)
- चाइल्डकेचर स्पेशल अलाउंस
- हॉस्टल सब्सिडी
- ट्रांसफर पर TA
- ग्रेच्युटी सीमा (Gratuity)
- ड्रेस अलाउंस
- खुद के ट्रांसपोर्ट के लिए माइलेज भत्ता
- दैनिक भत्ता (Daily Allowance)